ACC U-19 युवा एशिया कप, 2017

0
1006
  • 10-19 नवंबर, 2017 के मध्य ACC U-19 युवा एशिया कप, 2017 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मलेशिया में संपन्न हुआ।
  • इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें शामिल थी।
  • इन टीमों को दो वर्गों में विभाजित किया गया था।
  • पुल A के अंतर्गत – मलेशिया, बांग्लादेश, भारत एवं नेपाल जबकि पुल B के अंतर्गत – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका तथा यूएई था।
  • 19 नवंबर, 2017 को कुआलालंपुर (मलेशिया) में संपन्न फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया।
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज– मुजीब जादरान (अफगानिस्तान)
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट – मुजीब जादरान (अफगानिस्तान) (20 विकेट)
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन – मोहम्मद ताहा (पाकिस्तान)(250 रन)
  • अफगानिस्तान अंडर-19 एशिया कप टीम के कप्तान नवीद ओबैद थे।
  • भारत अंडर-19 एशिया कप टीम के कप्तान हिमांशु राणा थे।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- 10-19 नवंबर, 2017 के मध्य संपन्न अंडर-19 युवा एशिया कप, 2017 का ख़िताब किसने जीता?

(a) पाकिस्तान          (b) मलेशिया

(c) भारत                (d) अफगानिस्तान

उत्तर- (d)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here