- 2-8 नवंबर, 2017 के मध्य 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017 नागपुर, महाराष्ट्र में संपन्न हुआ।
- प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के विजेता एवं उपविजेता निम्न है-
- पुरुष एकल
विजेता – एच.एस. प्रणय (PSPB)
उपविजेता – किदांबी श्रीकांत (PSPB)
- महिला एकल
विजेता – साइना नेहवाल (PSPB)
उपविजेता – पीवी सिंधु (AP)
- पुरुष युगल
विजेता – मनु अत्री (PSPB) एवं बी. सुमिथ रेड्डी (TS)
उपविजेता – सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (AP) एवं चिराग शेट्टी (MAHA)
- महिला युगल
विजेता – एन. सिक्की रेड्डी एवं अश्विनी पोन्नप्पा (दोनों PSPB)
उपविजेता – संयोगिता घोरपड़े एवं प्राजक्ता सावंत (दोनों AI)
- मिश्रित युगल
विजेता – सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (AP) एवं अश्विनी पोन्नप्पा (PSPB)
उपविजेता – प्रणव जे. चोपड़ा एवं एन.सिक्की रेड्डी (दोनों PSPB)
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017 के पुरुष एकल के विजेता कौन है?
(a) एच.एस. प्रणय (b) श्रीकांत किदांबी
(c) बी. सुमिथ रेड्डी (d) चिराग शेट्टी
उत्तर – (a)