- 14-18 दिसंबर, 2017 के मध्य 42वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017 गुवाहाटी, असम में संपन्न हुआ।
- प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के विजेता एवं उपविजेता निम्न है-
- बालक वर्ग एकल (U-19)
विजेता – आर्यमान टंडन
उपविजेता – बी. एम. राहुल भारद्वाज
- बालिका वर्ग एकल (U-19)
विजेता – आकर्षि कश्यप
उपविजेता – वैदेही चौधरी
- बालक वर्ग युगल (U-19)
विजेता – पी.विष्णुवर्धन गौड़ और श्री कृष्णा साई कुमार पोडिले
उपविजेता – डी. संजय श्रीवत्स और सिद्धार्थ एलेंगो
- बालिका वर्ग युगल (U-19)
विजेता – रूतापर्णा पांडा और यू.के. मिथुला
उपविजेता – सिमरन सिंही और रितिका ठाकर
- मिश्रित युगल (U-19)
विजेता – जी. कृष्णा प्रसाद और यू.के. मिथुला
उपविजेता – श्री कृष्णा साई कुमार पोडिले और रूतापर्णा पांडा
- बालक वर्ग एकल (U-17)
विजेता-मैसनाम मीराबा
उपविजेता-अमित राठौर
- बालिका वर्ग एकल (U-17)
विजेता-आकर्षि कश्यप
उपविजेता-मालविका बनसोड
- बालक वर्ग युगल (U-17)
विजेता-नवनीत बोक्का और पी.विष्णुवर्धन गौड़
उपविजेता-ध्रुव रावत और आकाश यादव
- बालिका वर्ग युगल (U-17)
विजेता-तृषा हेगड़े और दृथि यतीश
उपविजेता-केयुरा मोपती और एस. कविप्रिया
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 42वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017 के बालक वर्ग एकल (U-19) के विजेता कौन है?
(a) मैसनाम मीराबा (b) आर्यमान टंडन
(c) अमित राठौर (d) पी.विष्णुवर्धन गौड़
उत्तर – (b)