31वें आसियान शिखर सम्मेलन, 2017

0
3044
  • 13-14 नवंबर, 2017 के मध्य 31वें आसियान( ASEAN – Association of Southeast Asian Nations) शिखर सम्मेलन, 2017 फिलीपींस की राजधानी मनीला में संपन्न हुआ।
  • आसियान शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय(Theme) था – Partnering for Change, Engaging the World.
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने की।
  • पंद्रहवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और चौदहवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 14 नवंबर, 2017 को मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया गया।
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख नेताओं का मंच है।
  • 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, इसने पूर्वी एशिया के सामरिक, भू-राजनीतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देशों के अलावा, भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।
  • भारत और आसियान के बीच 2016-17 में 71 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ जो पूरे विश्व के साथ भारत के कुल व्यापार का 10.85% है।
  • पंद्रहवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और चौदहवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि भारत हिन्द – प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था का पक्षधर है।
  • मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ वक्तव्य पूर्वी एशिया घोषणा पत्र में जारी किया गया।
  • इस घोषणा पत्र में आतंकी नेटवर्कों की चुनौती से निपटने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने आसियान के सभी 10 देशों के शासनाध्यक्षों को 69वें गणतंत्र दिवस(26 जनवरी, 2018) समारोह तथा 25 जनवरी, 2018 को भारत-आसियान विशेष शिखर सम्मलेन के लिए आमंत्रित किया।
  • आसियान + 3 (चीन, जापान एवं द. कोरिया) की 20वीं शिखर बैठक 14 नवंबर, 2017 को संपन्न हुई।
  • 7 अगस्त, 2017 को मनीला में संपन्न आसियान + 3 विदेश मंत्रियों के बैठक में आसियान + 3 सहयोग कार्य योजना (2018-2022) के निर्णय का इस बैठक में स्वागत किया गया।
  • वर्ष 2016 में आसियान + 3 देशों का कुल व्यापार 694.2 अरब डॉलर था जो आसियान के कुल व्यापर का लगभग 31 प्रतिशत था।
  • प्लस थ्री देशों का आसियान में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई) 27.1 अरब डॉलर था जो आसियान के कुल एफडीआई प्रवाह का 27.6 प्रतिशत था।
  • आसियान : महत्वपूर्ण तथ्य
  • आसियान कि स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकाक, थाईलैंड में हुई थी।
  • इसके संस्थापक सदस्य है – इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर एवं थाईलैंड।
  • 7 जनवरी, 1984 को ब्रूनेई दारुस्सलाम, 28 जुलाई, 1995 को वियतनाम, 23 जुलाई, 1997 को लाओस एवं म्यांमार तथा 30 अप्रैल, 1999 को कम्बोडिया का इसके सदस्य बनने पर आसियान के सदस्य राष्ट्रों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
  • 20 नवंबर, 2007 को आसियान चार्टर पर सिंगापुर में हस्ताक्षर हुए थे।
  • 15 दिसंबर, 2008 से यह चार्टर लागू है।
  • आसियान चार्टर के अनुसार इसका शिखर सम्मलेन वर्ष में दो बार आयोजित होते हैं।
  • आसियान का मुख्यालय जकार्ता(इंडोनेशिया) में है।
  • इसके वर्त्तमान महासचिव ली लुआंग मिन्ह (वियतनाम) हैं।
  • वर्ष 2018 में (32वां एवं 33वां) आसियान शिखर सम्मलेन सिंगापुर में आयोजित होगा।

संभावित प्रश्न

प्रश्न- वर्ष 2018 में आसियान शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित होगा?

(a) मलेशिया                (b) सिंगापुर

(c) इंडोनेशिया              (d) कम्बोडिया

उत्तर – (b)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here