- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2 नवंबर, 2017 को नई दिल्ली में 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- यह सम्मेलन केयरिंग फाउंडेशन व अन्य संगठनों के सहयोग से वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ द्वारा आयोजित किया गया है।
- भारत में पहली बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) है – ‘मानसिक स्वास्थ्य के लिए भागीदारी’ (Partnership for Mental Health) ।
- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वे 2016 के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का 14 प्रतिशत मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से पीड़ित है।
- इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम देश में 22 उत्कृष्टता केंद्रों का निर्माण कर रहा है।
- जिला स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भारत के कुल 650 जिलों में से 517 को कवर किया गया है।
- ध्यातव्य है की भारत सरकार ने वर्ष 1982 में ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम‘ को प्रारंभ किया था।
- वर्ष 1996 में इसके अंतर्गत ‘जिला मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम‘ को शामिल किया गया था।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- 2 नवंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया?
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली (d) चंडीगढ़
उत्तर- (c)