सुशील चंद्रा

0
1094
  • सुशील चंद्रा ने 15 फरवरी, 2019 को नए चुनाव आयुक्‍त के रूप में पदभार संभाल लिया।
  • वे अब मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनिल अरोड़ा और चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा के साथ भारतीय निर्वाचन आयोग का हिस्‍सा बन चुके हैं।
  • 15 मई 1957 को जन्‍मे श्री चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी हैं।
  • राजस्‍व सेवा में रहते हुए श्री चंद्रा उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, गुजरात और महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में काम कर चुके हैं।
  • चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त होने के पहले श्री चंद्रा वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष थे।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:-  15 फरवरी, 2019 को किसने नए चुनाव आयुक्‍त के रूप में पदभार संभाला?

(a) सुशील चंद्रा           (b) राजीव कुमार

(c) प्रवीण शर्मा            (d) आर. के. शुक्ल

उत्तर- (a)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here