- ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान‘ (IFPRI) द्वारा 12 अक्टूबर, 2017 को ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017‘ (Global Hunger Index, 2017) जारी किया गया।
- ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017’ में 119 देशों को शामिल किया गया है।
- इस वर्ष इसका मुख्य विषय (Theme) है – भूख से असमानताएं।
- यह सूचकांक चार संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है। ये संकेतक हैं – अल्पपोषण, आयु के अनुपात में कम लम्बाई, लम्बाई के अनुपात में कम वजन तथा बाल मृत्यु दर।
- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 में वैश्विक भुखमरी सूचकांक स्कोर के आधार पर शामिल देशों को पांच वर्गों में विभाजित किया गया है।
- ये पांच वर्ग हैं – 9.9 या उससे कम – अल्प (Low) 10-19.9 – मध्यम (Moderate), 20-34.9 गंभीर (Serious), 35-49.9 – भयावह (Alarming) एवं 50 – 100 – चरम भयावह (Extremely Alarming)।
- इस वर्ष 43 देश अल्प वर्ग में, 24 देश माध्यम वर्ग में, 44 देश गंभीर वर्ग में, 7 देश भयावह वर्ग में तथा एक देश चरम भयावह वर्ग में शामिल है।
- 14 देशों का GHI स्कोर 5 से कम है।
- शीर्ष पांच देश हैं – बेलारूस, बोस्निया एवं हेर्जेगोविना, चिली, क्रोएशिया तथा क्यूबा।
- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 में भारत का स्थान रवांडा एवं जिबूती के साथ संयुक्त रूप से 100 वें स्थान पर है जबकि पिछले वर्ष में भारत का स्थान 97वां (118 देशों में) था।
- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 में भारत का स्कोर 31.4 है जो गंभीर वर्ग में सम्मिलित है।
- ब्रिक्स देशों में ब्राजील 18वां, रुसी संघ 22वां, चीन 29वां, दक्षिण अफ्रीका 55वां स्थान है जो भारत से बेहतर स्थिति में है।
- इस वर्ष पाकिस्तान का 106वां स्थान है।
- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 में अंतिम पांच देश हैं – मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (119वां), चाड(118वां). सियरा लियोन (117वां) मेडागास्कर (116वां) तथा जाम्बिआ (115वां)।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 में भारत का कौन – सा स्थान है?
(a) 100वां (b) 97वां
(c) 111वां (d) 106वां
उत्तर- (a)
प्रश्न:- वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2017 से संबंधित देश एवं उनका स्थान का सही सुमेलन है –
देश स्थान
(A) चीन (1) 118वां
(B) जाम्बिया (2) 29वां
(C) चाड (3) 100वां
(D) जिबूती (4) 115वां
कूट
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2
उत्तर- (b)