वेब पोर्टल ‘युक्ति’

0
636
  • 12 अप्रैल, 2020 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने नई दिल्ली में एक वेब पोर्टल युक्ति ( ज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेषण के साथ कोविड से लड़ता युवा भारत)(YUKTI :Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Innovation) लांच किया।
  • यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई कोशिशों एवं पहलों की निगरानी एवं रिकार्ड करने के लिए एक अनूठा पोर्टल और डैशबोर्ड है।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य बेहद समग्र एवं व्यापक तरीके से कोविड -19 की विभिन्न चुनौतियों के विभिन्न आयामों को कवर करना है।

संभावित प्रश्न

प्रश्न- 12 अप्रैल, 2020 को कोविड-19 की विभिन्न चुनौतियों के विभिन्न आयामों को कवर करने हेतु वेब पोर्टल युक्ति का शुभारंभ किस मंत्रालय ने किया?

(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(b) गृह मंत्रालय

(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

उत्तर – (a)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here