वर्षांत समीक्षा-2017: रक्षा मंत्रालय

0
970
  • सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का पहली बार भारतीय वायुसेना के अग्रणी युद्धक विमान सुखोई-30 एमकेआई से सफल परीक्षण हुआ।
  • मंत्रालय ने सशस्‍त्र बल झंडा दिवस का समारोह आयोजित किया। यह समारोह शहीदों के सम्‍मान में आयोजित किया गया था।
  • पूर्व सेनाकर्मियों और उनके परिवार के कल्‍याण के लिए रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सप्‍ताह भर का एक अभियान शुरू किया था।
  • भारतीय नौसेना की महिलाकर्मियों ने आईएनएसवी तरिणी से विश्‍व यात्रा की शुरुआत की थी।
  • तरिणी को 10 सितंबर, 2017 को रवाना किया गया था।
  • संभावना है कि उसकी वापसी गोवा में अप्रैल, 2018 तक होगी।
  • इस अभियान को नाविका सागर परिक्रमा कहा गया।
  • ‘ओखी’ तूफान से पीडि़त मछुआरे समुदाय की सहायता के लिए ऑपरेशन सहायम शुरू किया गया था।
  • भारत और ओमान की फौजों के बीच दूसरा अल-निगाहसंयुक्‍त अभ्‍यास 6 से 19 मार्च, 2017 तक हिमाचल प्रदेश के बकलोह में हुआ।
  • सूर्य किरण-11’ 7 से 20 मार्च, 2017 तक पिथौड़ागढ़ में आयोजित हुआ।
  • इस अभ्‍यास में भारतीय सेना की इन्‍फेंट्री बटालियन और नेपाल की दुर्गा बक्‍श बटालियन शामिल हुई।
  • 12वां भारत-मंगोलिया संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास नोमैडिक एलीफेंट 5 से 18 अप्रैल, 2017 तक वायरंगते में आयोजित हुआ।
  • इसमें मंगोलिया की तरफ से स्‍पेशल फोर्स टास्‍क बटालियन ने और भारत की तरफ से जम्‍मू-कश्‍मीर राइफल्‍स ने हिस्‍सा लिया।
  • 3 – 17 सितंबर, 2017 तक नेपाल के रूपनडेही में सूर्य किरण-12’ आयोजित किया गया। इसके तहत पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों का अभ्‍यास किया गया।
  • भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के अंग के रूप में दोनों देशों के बीच ‘युद्ध अभ्‍यास-2017’ का आयोजन किया गया।
  • यह अभ्‍यास 14 – 27 सितंबर, 2017 के बीच ज्‍वाइंट बेस लेविस, मैकार्ड, वाशिंगटन में हुआ। इसके तहत आतंकवाद के खिलाफ और क्षेत्रीय सुरक्षा अभ्‍यास किए गए।
  • 5वां भारत-श्रीलंका संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास मित्र शक्ति’-2017’ का आयोजन 13 – 26 अक्‍टूबर, 2017 तक पुणे की औंध छावनी में हुआ।
  • इसके तहत अर्ध-शहरी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान का अभ्‍यास किया गया।
  • भारत-रूस के बीच पहली त्रि-सेवा अभ्‍यास इन्‍द्र का आयोजन 19 – 29 अक्‍टूबर, 2017 तक रूस के व्‍लादीवोसतोक में किया गया।
  • 11 दिवसीय अभ्‍यास व्‍लादीवोसतोक के निकट जापान सागर और 249वां संयुक्‍त सेना रेंज में किया गया।
  • भारत-कजाकिस्‍तान की सेनाओं के बीच 14 दिवसीय प्रबल दोस्तिक 2 – 15 नवंबर, 2017 तक हिमाचल प्रदेश के बकलोह में किया गया।
  • भारत-बांग्‍लादेश के बीच सम्‍प्रतियुद्ध अभ्‍यास 6 – 18 नवंबर, 2017 तक सीआईजेडब्‍ल्‍यू स्‍कूल, वायरंगते में किया गया।
  • इसका उद्देश्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर और पूर्वोत्‍तर की परिस्थितियों के अनुरूप उग्रवादियों और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का प्रशिक्षण देना था।
  • भारत-इंग्‍लैंड के बीच अजेय वॉरियर का आयोजन 1 – 14 दिसंबर, 2017 तक महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज, बीकानेर, राजस्‍थान में किया गया।
  • इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना तथा उग्रवाद विरोधी अभियानों में एक-दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाना था।
  • अभ्‍यास‘प्रलय सहायम’ 22 से 13 सितंबर, 2017 तकहैदराबाद और सिकंदराबाद में शहरी बाढ़ की परिकल्‍पना के तहत किया गया।
  • इसे सुदर्शन चक्र कोर के तत्‍वावधान में बाइसन डिवीजन ने किया था, जिसमें तेलंगाना सरकार ने सहायता दी थी। इस अभ्‍यास के तहत बाढ़ आने की स्थिति में कार्रवाइयों का जायजा लिया गया।
  • आईएसएसएफ विश्‍व कप-2017 में 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा में सूबेदार जीतू राय व हीना सिधू के मिश्रित दल ने स्‍वर्ण पदक जीता।
  • रेस अराउंड ऑस्ट्रिया (आरएए) को पूरा करने वाले प्रथम भारतीय के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल भरत कुमार ने देश और भारतीय सेना को गौरवान्वित किया। अगस्‍त 2017 में यूरोप में होने वाली यह सबसे कठिन साइकिल दौड़ थी।
  • 10वीं एक्रोबेटिक जिम्‍नास्टिक एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन अल्‍माती, कजाकिस्‍तान में सितंबर, 2017 में हुआ।
  • सेना की तरफ से एक प्रशिक्षक और सात खिलाडि़यों ने इसमें हिस्‍सा लिया था।
  • भारतीय जिम्‍नास्टिक इतिहास में पहली बार भारत ने कांस्‍य पदक जीता था।
  • कैडेट एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशिप प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन 20 से 23 जुलाई, 2017 तक बैंकाक, थाईलैंड में हुआ।
  • इसमें भारत सहित 19 देशों ने हिस्‍सा लिया था।
  • सेना की तरफ से फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती के लिए दो पहलवानों ने हिस्‍सा लिया, जो सेना के पुणे संस्‍थान से संबंधित थे।
  • इन दोनों पहलवानों में से स्‍पोर्ट्स कैडेट आकाश ने स्‍वर्ण पदक और स्‍पोर्ट्स कैडेट प्रवीण ने कांस्‍य पदक जीता।
  • सेना के एथलीटों ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप, 2017 में चार स्‍वर्ण, दो रजत और दो कांस्‍य पदक जीते।
  • चैम्पियनशिप का आयोजन जुलाई, 2017 को भुवनेश्‍वर में किया गया था।
  • एशियाई ग्रां-प्री श्रृखंला-1का आयोजन 24 अप्रैल, 2017 को चीन में हुआ था।
  • नायब सूबेदार नीरज चोपड़ा और नायब सूबेदार जिनसन जॉनसन ने क्रमश: भाला फेंक और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में रजत पदक जीते।
  • नवें फाज्‍जा विश्‍व पैरा एथलेटिक्‍स ग्रां-प्री में नायब सूबेदार आनंदन ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च, 2017 को दुबई में हुआ था।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर के युवाओं को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देने के लिए आर्मी सुपर-40 इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है।
  • भारतीय सेना और जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली ने अकादमिक सहयोग और सैन्‍यकर्मियों के त‍कनीकी उन्‍नयन संबंधी अपनी पारस्‍परिक समझ को दिशा देने के लिए 28 सितंबर, 2017 को एक सहमति-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत रक्षाकर्मियों को दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से दूसरे या तीसरे वर्ष स्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर और शोध कार्यक्रम में प्रवेश लेने की सुविधा हो जाएगी।
  • भारतीय सेना ने 21 सितंबर, 2017 को नई दिल्‍ली में नासिक स्थित यशवंतराव चव्‍हाण मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के साथ एक सहमति-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत सैन्‍यकर्मियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए स्‍नातक डिग्री कार्यक्रम में सैन्‍य‍कर्मियों को प्रवेश मिलेगा।
  • विश्‍वविद्यालय,परियोजना यश विद्या के तहत स्‍व-सशक्तिकरण में डिप्‍लोमा और कला या वाणिज्‍य में स्‍नातक डिग्री प्रदान करेगा।
  • एक्‍स मालाबार के 21वें संस्‍करण का आयोजन 9 से 17 जुलाई 2017 तक भारत के पूर्वी तट की बंदरगाह पर / के निकट किया गया।
  • भारतीय नौसेना,अमेरिकी नौसेना तथा जापानी समुद्री स्‍व-सुरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) ने इस अभ्‍यास में भाग लिया।
  • पश्चि‍मी जहाजी बेड़े ने अप्रैल 2017 में फ्रांस की नौसेना के साथ तौलोन,फ्रांस के निकट वरुण-17 द्विपक्षीय अभ्‍यास में भाग लिया।
  • नौसेना प्रमुख ने 23 मार्च, 2017 को सागरतल से सागरमाथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहण से संबंधित है।
  • 18 पर्वतारोहियों की टीम ने काठमांडू के निकट जीरी(काठमांडू के नजदीक) से यात्रा शुरू की और 21 मई, 2017 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर नौसेना का प्रतीक चिन्ह स्थापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here