मोदी-2 मंत्रिमंडल

0
1062
  • 30 मई, 2019 को नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।इनके साथ 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सलाह पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 31 मई, 2019 को केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों के बीच विभागों के बंटवारे का निर्देश दिया है :-
श्री नरेन्‍द्र मोदीप्रधानमंत्री

कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय,

परमाण ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग।

सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा वे सभी विभाग, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं।

 

कैबिनेट मंत्री

1.श्री राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री
2.श्री अमित शाहगृह मंत्री
3.श्री नितिन जयराम गडकरीसड़क परिवहन एवं राजमार्ग और

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री

4.श्री डी.वी. सदानंद गौड़ारसायन एवं उर्वरक मंत्री
5.श्रीमती निर्मला सीतारमनवित्‍त मंत्री और कॉरपोरेट कार्य मंत्री
6.श्री रामविलास पासवानउपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
7.श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमरकृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री;

ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज मंत्री

8.श्री रविशंकर प्रसादकानून एवं न्‍याय; संचार; इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
9.श्रीमती हरसिमरत कौर बादलखाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री
10.श्री थावर चंद गेहलोतसामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री
11.डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकरविदेश मंत्री
12.श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’मानव संसाधन विकास मंत्री
13.श्री अर्जुन मुंडाजनजातीय कार्य मंत्री
14.श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानीमहिला एव बाल विकास और वस्‍त्र मंत्री
  15.डॉ. हर्षवर्धनस्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण;

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री

16.श्री प्रकाश जावड़ेकरपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री
17.श्री पीयूष गोयलरेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री
18.श्री धर्मेन्‍द्र प्रधानपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री
19.श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवीअल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री
20.श्री प्रहलाद जोशीसंसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री
21.डॉ. महेन्‍द्र नाथ पांडेयकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
22.श्री अरविन्‍द गणपत सावंतभारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री
23.श्री गिरिराज सिंहपशुपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन एवं मत्‍स्‍यपालन मंत्री
24.श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावतजल शक्ति मंत्री

 

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)  

1.श्री संतोष कुमार गंगवारश्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्‍वतंत्र प्रभार)
2.श्री राव इन्‍द्रजीत सिंहसांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय (स्‍वतंत्र प्रभार); और

आयोजना मंत्रालय (स्‍वतंत्र प्रभार)

3.श्री श्रीपद येसो नाइकआयुर्वेद, योगा और नेचरोपैथी, यूनानी,सिद्धा और होम्‍योपैथी (आयुष) मंत्रालय (स्‍वतंत्र प्रभार); और

रक्षा मंत्रालय

4.डॉ. जितेन्‍द्र सिंहपूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार);

प्रधानमंत्री कार्यालय; कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग

5.श्री किरेन रिजिजुयुवा मामले एवं खेल मंत्रालय और

अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय

6.श्री प्रह्लाद सिंह पटेलसंस्‍कृति मंत्रालय  तथा पर्यटन मंत्रालय
7.श्री राजकुमार सिंहविद्युत मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय  और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
8.श्री हरदीप सिंह पुरीआवास एवं शहरी मामले मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
9.श्री मनसुख मांडवियाजहाजरानी और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

 

राज्‍य मंत्री

1.श्री फग्गनसिंह कुलस्तेइस्‍पात मंत्रालय
2.श्री अश्विनी कुमार चौबेस्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
3.श्री अर्जुनराम मेघवालसंसदीय कार्य मंत्रालय; और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
4.जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंहसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
5.श्री कृष्‍ण पाल गुर्जरसामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
6.श्री दानवे रावसाहब दादारावउपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
7.श्री जी. किशन रेड्डीगृह मंत्रालय
8.श्री पुरुषोत्तम रूपालाकृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
9.श्री रामदास अठावलेसामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
10.साध्वी निरंजन ज्योतिग्रामीण विकास मंत्रालय
11.श्री बाबुल सुप्रियोपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
12.श्री संजीव कुमार बालियानपशुपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन एवं मत्‍स्‍यपालन मंत्रालय
13.श्री धोत्रे संजय शामरावमानव संसाधन विकास, संचार और

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

14.श्री अनुराग सिंह ठाकुरवित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
15.श्री अंगड़ी सुरेश चन्नबसप्पारेल मंत्रालय
16.श्री नित्‍यानंद रायगृह मंत्रालय
17.श्री रतन लाल कटारियाजल शक्ति; सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
18.श्री वी. मुरलीधरनविदेश मंत्रालय; संसदीय कार्य मंत्रालय
19.श्रीमती रेणुका सिंह सरुताजनजातीय कार्य मंत्रालय
20.श्री सोम प्रकाशवाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
21.श्री रामेश्‍वर तेलीखाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय
22.श्री प्रताप चंद्र सारंगीसूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय;और पशुपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन एवं मत्‍स्‍यपालन मंत्रालय
23.श्री कैलाश चौधरीकृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
24.श्रीमती देबाश्री चौधरीमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here