- 8 दिसंबर, 2018 को चीन के सान्या में आयोजित 68 वें मिस वर्ल्ड, 2018 का ख़िताब मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन (Vanessa Ponce De Leon) ने जीत लिया।
- वह ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली पहली मैक्सिकन हैं।
- उन्हें वर्ष 2017 की विजेता मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया।
- इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता (1st Runner Up) मिस थाईलैंड निकोलीन लिम्सनुकान रहीं।
- इस प्रतियोगिता में 118 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- इस प्रतियोगिया में भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास ने किया।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- मिस वर्ल्ड, 2018 का ख़िताब किसने जीता?
(a) स्टेफनी हिल
(b) वनेसा पॉन्स डि लियोन
(c) मानुषी छिल्लर
(d) स्टेफनी डेल वैले
उत्तर- (b)