मिस यूनिवर्स, 2018

0
2193
  • 17 दिसंबर, 2018 को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित 67 वें मिस यूनिवर्स, 2018  का ख़िताब फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे  ने जीत लिया।
  • उन्हें वर्ष 2017 की विजेता मिस यूनिवर्स दक्षिण अफ्रीका के डेमी-लीग नेल-पीटर्स ने ताज पहनाया।
  • इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता (1st Runner Up) दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन एवं द्वितीय उपविजेता (2nd Runner Up) वेनेजुएला की स्थेफनी गुटरेज रहीं।
  • इस प्रतियोगिता में 93 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • इस प्रतियोगिया में भारत का प्रतिनिधित्व नेहल चुडासमा ने किया।
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था।
  • स्पेन की ऐंजेला पॉन्स प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं। हालांकि वे शीर्ष 20 में जगह नहीं बना पाईं।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- मिस यूनिवर्स, 2018 का ख़िताब किसने जीता?

(a) श्रद्धा शशिधर

(b) डेमी-लीग नेल-पीटर्स

(c) कैटरिओना ग्रे

(d) लौरा गोंजालेज

उत्तर- (c)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here