- 18 नवंबर, 2017 को चीन के सान्या में आयोजित 67वें मिस वर्ल्ड, 2017 का ख़िताब भारत के मानुषी छिल्लर ने जीत लिया।
- उन्हें वर्ष 2016 की विजेता मिस प्यूर्टोरिको स्टेफनी डेल वैले ने ताज पहनाया।
- इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता (1st Runner Up) मिस मैक्सिको आंद्रिया मेजा एवं द्वितीय उपविजेता (2nd Runner Up) मिस इंग्लैण्ड स्टेफनी हिल रहीं।
- ध्यातव्य है की मानुषी छिल्लर (हरियाणा) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने वाली छठी भारतीय है।
- इनसे पूर्व 1966 में रीता फ़ारिया, 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन, 1997 में डायना हेडेन, 1999 में युक्ता मुखी एवं 2000 में प्रियंका चोपड़ा में यह खिताब जीता था।
- ध्यातव्य है की मानुषी छिल्लर मेडिकल की छात्रा हैं।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- मिस वर्ल्ड, 2017 का ख़िताब किसने जीता?
(a) स्टेफनी हिल (b) आंद्रिया मेजा
(c) मानुषी छिल्लर (d) स्टेफनी डेल वैले
उत्तर- (c)