महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

0
797
  • 5 अगस्त, 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजनातथा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
  • इस योजना के तहत लगभग 11 लाख 24 हज़ार 871 बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत लगभग 22.50 लाख महिलाओं व किशोरियों को एक वर्ष के लिए हर माह, मुफ्त सेनेटरी नेपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा जिसमें 6 नेपकिन होंगे।
  • राज्य सरकार ने महिला व किशोरी सम्मान योजना हेतु 30.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
  • मुख्यमंत्री दूध उपहारयोजना के तहत फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर के लिए 216 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
  • फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर कुपोषण से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जाएगा।
  • यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा।
  • यह दूध छ: प्रकार के स्वाद- चॉकलेट, गुलाब, इलाइची, वनीला, प्लेन तथा बटरस्कॉच में होगा।
  • इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रदेश के 25962 आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले लगभग 9.03 लाख बच्चों तथा 2.95 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को मिलेगा।
  • ग्राम स्तर पर भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटरी नेपकिन एवं फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा।

संभावित प्रश्न

प्रश्न-5 अगस्त, 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजनाऔर मुख्यमंत्री दूध उपहार योजनाका शुभारंभ किया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को रेखांकित किया गया है।

(b) राज्य सरकार ने महिला व किशोरी सम्मान योजना हेतु 30.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।

(c) ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना के तहत फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर के लिए 216 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

(d) इस योजना के अंतर्गत सप्ताह में 6 दिन 500 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जाएगा।

उत्तर-(d)

संबंधित लिंक :-

https://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-5-agasata-kao-garaibai-raekhaa-sae-naicae-0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here