- 28 दिसंबर, 2017 को भारत ने स्वदेश विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
- ध्यातव्य है कि इसे बैलैस्टिक मिसाइल प्रणाली के भाग के रूप में विकसित किया गया है।
- यह परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप (पूर्व नाम – व्हीलर द्वीप) से किया गया।
- चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (ITR) से टारगेट मिसाइल ‘पृथ्वी‘ दागी गई।
- परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किमी. की ऊंचाई के दायरे में निशाना बनाकर उसे नष्ट कर दिया।
- यह बहुत काम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही नष्ट करने में सक्षम है।
- इससे पूर्व 11 फरवरी और 1 मार्च, 2017 को इसके दो परीक्षण किए जा चुके हैं।
- यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत अमेरिका, रूस और इस्राइल के बाद विश्व का चौथा देश बन गया है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- भारत ने स्वदेश विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण कब किया?
(a) 27 दिसंबर, 2017 (b) 29 दिसंबर, 2017
(c) 30 दिसंबर, 2017 (d) 28 दिसंबर, 2017
उत्तर – (d)