भारतीय संविधान : एक संक्षिप्त अवलोकन

1
3943

उद्देशिका

हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को :

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए, तथा

उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए

दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई0 (मिति मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

भाग I: संघ और उसका राज्‍य क्षेत्र

अनुच्‍छेद    विवरण

1          संघ का नाम और राज्‍य क्षेत्र

2          नए राज्‍यों का प्रवेश या स्‍थापना

2क     [निरसन]

3          नए राज्‍यों का निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन

4          पहली अनुसूची और चौथी अनुसूचियों के संशोधन तथा अनुपूरक और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्‍छेद 2 और अनुच्‍छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियां

भाग II: नागरिकता

अनुच्‍छेद    विवरण

5          संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता

6          पाकिस्‍तान से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

7          पाकिस्‍तान को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

8          भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

9          विदेशी राज्‍य की नागरिकता, स्‍वेच्‍छा से अर्जित करने वाले व्‍यक्तियों का नागरिक न होना

10       नागरिकता के अधिकारों को बना रहना

11       संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना

भाग III: मूल अधिकार

साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

12       परिभाषा

13       मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्‍पीकरण करने वाली विधियां

समता का अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

14       विधि के समक्ष समानता

15       धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्‍म स्‍थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध

16       लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता

17       अस्‍पृश्‍यता का अंत

18       उपाधियों का अंत

स्‍वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

19       वाक-स्‍वतंत्रता आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण

20       अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण

21       प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण

22       कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण

शोषण के विरुद्ध अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

23       मानव और दुर्व्‍यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध

24       कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध

धर्म की स्‍वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

25       अंत:करण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्‍वतंत्रता

26       धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्‍वतंत्रता

27       किसी विशिष्‍ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्‍वतंत्रता

28       कुल शिक्षा संस्‍थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्‍वतंत्रता

संस्‍कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

29       अल्‍पसंख्‍यक-वर्गों के हितों का संरक्षण

30       शिक्षा संस्‍थाओं की स्‍थापना और प्रशासन करने का अल्‍पसंख्‍यक-वर्गों का अधिकार

31       [निरसन]

कुछ विधियों की व्‍यावृत्ति

अनुच्‍छेद    विवरण

31क   संपदाओं आदि के अर्जन के लिए उपबंध करने वाली विधियों की व्‍यावृत्ति

31ख   कुछ अधिनियमों और विनियमों का विधिमान्‍यकरण

31ग   कुछ निदेशक तत्‍वों को प्रभाव करने वाली विधियों की व्‍यावृत्ति

31घ   [निरसन]

सांविधानिक उपचारों का अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

32       इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

32A    [निरसन]

33       इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का बलों आदि को लागू होने में, उपांतरण करने की संसद की शक्ति

34       जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बन्‍धन

35       इस भाग के उपबंधों को प्रभावी करने का विधान

भाग IV: राज्‍य की नीति के निदेशक तत्‍व

अनुच्‍छेद    विवरण

36       परिभाषा

37       इस भाग में अंतर्विष्‍ट तत्‍वों का लागू होना

38       राज्‍य लोक कल्‍याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्‍यवस्‍था बनाएगा

39       राज्‍य द्वारा अनुसरणीय कुछ नीति तत्‍व

39क   समान न्‍याय और नि:शुल्‍क विधिक सहायता

40       ग्राम पंचायतों का संगठन

41       कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार

42       काम की न्‍यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध

43       कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि

43क   उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना

44       नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता

45       बालकों के लिए नि:शुल्‍क और अनिवार्य शिक्षा का उपबंध

46       अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्‍य दुर्बल वर्गों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि

47       पोषाहार स्‍तर और जीवन स्‍तर को ऊंचा करने तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य को सुधार करने का राज्‍य का कर्तव्‍य

48       कृषि और पशुपालन का संगठन

48क   पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन और वन तथा वन्‍य जीवों की रक्षा

49       राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍मारकों, स्‍थानों और वस्‍तुओं का संरक्षण

50       कार्यपालिका से न्‍यायपालिका का पृथक्‍करण

51       अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि

भाग IVक: मूल कर्तव्‍य

अनुच्‍छेद    विवरण

51A            मूल कर्तव्‍य

भाग V: संघ

अध्‍याय I. कार्यपालिका

राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति

अनुच्‍छेद    विवरण

52       भारत के राष्‍ट्रपति

53       संघ की कार्यपालिका शक्ति

54       राष्‍ट्रपति का निर्वाचन

55       राष्‍ट्रपति के निर्वाचन की रीति

56       राष्‍ट्रपति की पदावधि

57       पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता

58       राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएं

59       राष्‍ट्रपति के पद के लिए शर्तें

60       राष्‍ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

61       राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रकिया

62       राष्‍ट्रपति के पद रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्‍यक्ति की पदावधि

63       भारत का उप राष्‍ट्रपति

64       उप राष्‍ट्रपति का राज्‍य सभा का पदेन सभापति होना

65       राष्‍ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्ति के दौरान या उसकी अनुपस्थिति में उप राष्‍ट्रपति का राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करना या उसके कृत्‍यों का निर्वहन

66       उप राष्‍ट्रपति का निर्वाचन

67       उप राष्‍ट्रपति की पदावधि

68       उप राष्‍ट्रपति के पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्‍यक्ति की पदावधि

69       उप राष्‍ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

70       अन्‍य आकस्मिकताओं में राष्‍ट्रपति के कृत्‍यों का निर्वहन

71       राष्‍ट्रपति या उप राष्‍ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संसक्‍त विषय

72       क्षमता आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राष्‍ट्रपति की शक्ति

73       संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्‍तार

मंत्रि-परिषद

अनुच्‍छेद    विवरण

74       राष्‍ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद

75       मंत्रियों के बारे में अन्‍य उपबंध

भारत का महान्‍यायवादी

अनुच्‍छेद    विवरण

76       भारत का महान्‍यायवादी

सरकारी कार्य का संचालन

अनुच्‍छेद    विवरण

77       भारत सरकार के कार्य का संचालन

78       राष्‍ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्‍य

अध्‍याय II. संसद

साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

79       संसद का गठन

80       राज्‍य सभा की संरचना

81       लोक सभा की संरचना

82       प्रत्‍येक जनगणना के पश्‍चात पुन: समायोजन

83       संसद के सदनों की अवधि

84       संसद की सदस्‍यता के लिए अर्हता

85       संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन

86       सदनों के अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्‍ट्रपति का अधिकार

87       राष्‍ट्रपति का विशेष अभिभाषण

88       सदनों के बारे में मंत्रियों और महान्‍यायवादी के अधिकार

संसद के अधिकारी

अनुच्‍छेद    विवरण

89       राज्‍य सभा का सभापति और उप सभापति

90       उप सभापति का पद रिक्‍त होना, पदत्‍याग और पद से हटाया जाना

91       सभापति के पद के कर्तव्‍यों का पालन करने या सभापति के रूप में कार्य करने की उप सभापति या अन्‍य व्‍यक्ति की शक्ति

92       जब सभापति या उप सभापति को पद से हटाने का कोई संकल्‍प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना

93       लोक सभा का अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष

94       अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का पद रिक्‍त होना, पद त्‍याग और पद से हटाया जाना

95       अध्‍यक्ष के पद के कर्तव्‍यों को पालन करने या अध्‍यक्ष के रूप में कार्य करने की उपाध्‍यक्ष या अन्‍य व्‍यक्ति की शक्ति

96       जब अध्‍यक्ष या उपाध्‍यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्‍प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना

97       सभापति और उप सभापति तथा अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष के वेतन और भत्ते

98       संसद का सचिवालय

कार्य संचालन

अनुच्‍छेद    विवरण

99       सदस्‍यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

100     सदनों में मतदान, रिक्तियों के होते हुए भी सदनों की कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति

सदस्‍यों की निरर्हताएं

अनुच्‍छेद    विवरण

101     स्‍थानों का रिक्‍त होना

102     सदस्‍यता के लिए निरर्हताएं

103     सदस्‍यों की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्‍नों पर विनिश्‍चय

104     अनुच्‍छेद 99 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने से पहले या निरर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शास्ति

संसद और उसके सदस्‍यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और उन्‍मुक्तियां

अनुच्‍छेद   विवरण

105     संसद के सदनों की तथा उनके सदस्‍यों और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार आदि

106     सदस्‍यों के वेतन और भत्ते

विधायी प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

107     विधेयकों के पुर: स्‍थापन और पारित किए जाने के संबंध में उपबंध

108     कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक

109     धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया

110     “धन विधेयक” की परिभाषा

111     विधेयकों पर अनुमति

वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

112     वार्षिक वित्तीय विवरण

113     संसद में प्राक्‍कलनों के संबंध में प्रक्रिया

114     विनियोग विधेयक

115     अनुपूरक, अतिरिक्‍त या अधिक अनुदान

116     लेखानुदान, प्रत्‍ययानुदान और अपवादानुदान

117     वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध

साधारणतया प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

118     प्रक्रिया के नियम

119     संसद में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन

120     संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा

121     संसद में चर्चा पर निर्बंधन

122     न्‍यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच न किया जाना

अध्‍याय III. राष्‍ट्रपति की विधायी शक्तियां

अनुच्‍छेद    विवरण

123     संसद के विश्रांतिकाल में अध्‍यादेश प्रख्‍यापित करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

अध्‍याय IV. संघ की न्‍यायपालिका

अनुच्‍छेद    विवरण

124     उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना और गठन

125     न्‍यायाधीशों के वेतन आदि

126     कार्यकारी मुख्‍य न्‍यायमूर्ति की नियुक्ति

127     तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

128     उच्‍चतम न्‍यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्‍यायाधीशों की उपस्थिति

129     उच्‍चतम न्‍यायालय का अभिलेख न्‍यायालय होना

130     उच्‍चतम न्‍यायालय का स्‍थान

131     उच्‍चतम न्‍यायालय की आरंभिक अधिकारिता

131क [निरसन]

132     कुछ मामलों में उच्‍च न्‍यायालयों से अपीलों में उच्‍चतम न्‍यायालय की अपीली अधिकारिता

133     उच्‍च न्‍यायालयों में सिविल विषयों से संबंधित अपीलों में उच्‍चतम न्‍यायालय की अपीली अधिकारिता

134     दांडिक विषयों में उच्‍चतम न्‍यायालय की अपीली अधिकारिता

134क उच्‍चतम न्‍यायालय में अपील के लिए प्रमाणपत्र

135     विद्यमान विधि के अधीन फेडरल न्‍यायालय की अधिकारिता और शक्तियों का उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रयोक्‍तव्‍य होना

136     अपील के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय की विशेष इजाजत

137     निर्णयों या आदेशों का उच्‍चतम न्‍यायालयों द्वारा पुनर्विलोकन

138     उच्‍चतम न्‍यायालय की अधिकारिता की वृद्धि

139     कुछ रिट निकालने की शक्तियों का उच्‍चतम न्‍यायालय को प्रदत्त किया जाना

139क कुछ मामलों का अंतरण

140     उच्‍चतम न्‍यायालय की आनुषंगिक शक्तियां

141     उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा घोषित विधि का सभी न्‍यायालयों पर आबद्धकर होना

142     उच्‍चतम न्‍यायालय की डिक्रियों और आदेशों का प्रवर्तन और प्रकटीकरण आदि के बारे में आदेश

143     उच्‍चतम न्‍यायालय से परामर्श करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

144     सिविल और न्‍यायिक प्राधिकारियों द्वारा उच्‍चतम न्‍यायालय की सहायता में कार्य किया जाना

144क [निरसन]

145     न्‍यायालय के नियम आदि

146     उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकारी और सेवक तथा व्‍यय

147     निर्वचन

अध्‍याय V. भारत के नियंत्रक-महा लेखापरीक्षक

अनुच्‍छेद    विवरण

148     भारत का नियंत्रक – महा लेखापरीक्षक

149     नियंत्रक-महा लेखापरीक्षक के कर्तव्‍य और शक्तियां

150     संघ के और राज्‍यों के लेखाओं का प्रारूप

151     संपरीक्षा प्रतिवेदन

भाग VI: राज्‍य 

अध्‍याय I. साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

152     परिभाषा

अध्‍याय II. कार्यपालिका

राज्‍यपाल

अनुच्‍छेद    विवरण

153     राज्‍यों के राज्‍यपाल

154     राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति

155     राज्‍यपाल की नियुक्ति

156     राज्‍यपाल की पदावधि

157     राज्‍यपाल नियुक्त होने के लिए अर्हताएं

158     राज्‍यपाल के पद के लिए शर्तें

159     राज्‍यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

160     कुछ आकस्मिकताओं में राज्‍यपाल के कृत्‍यों का निर्वहन

161     क्षमा आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राज्‍यपाल की शक्ति

162     राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति का विस्‍तार

मंत्रि-परिषद

अनुच्‍छेद    विवरण

163     राज्‍यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद

164     मंत्रियों के बारे में अन्‍य उपबंध

राज्‍य का महाविधवक्‍ता

अनुच्‍छेद    विवरण

165     राज्‍य का महाधिवक्‍ता

सरकारी कार्य का संचालन

अनुच्‍छेद    विवरण

166     राज्‍य की सरकार के कार्य का संचालन

167     राज्‍यपाल को जानकारी देने आदि के संबंध में मुख्‍यमंत्री के कर्तव्‍य

अध्‍याय III. राज्‍य का विधानमंडल

साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

168     राज्‍यों के विधान-मंडलों का गठन

169     राज्‍यों में विधान परिषदों का उत्‍सादन या सृजन

170     विधान सभाओं की संरचना

171     विधान परिषदों की संरचना

172     राज्‍यों के विधान-मंडलों की अवधि

173     राज्‍य के विधान-मंडल की सदस्‍यता के लिए अर्हता

174     राज्‍य के विधान-मंडल के सत्र, सत्रावसान और विघटन

175     सदन और सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राज्‍यपाल का अधिकार

176     राज्‍यपाल का विशेष अभिभाषण

177     सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्‍ता के अधिकार

राज्‍य के विधान-मंडल के अधिकारी

अनुच्‍छेद    विवरण

178     विधान सभा का अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष

179     अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का पद रिक्‍त होना, पदत्‍याग और पद से हटाया जाना

180     अध्‍यक्ष के पद के कर्तव्‍यों का पालन करने या अध्‍यक्ष के रूप में कार्य करने की उपाध्‍यक्ष या अन्‍य व्‍यक्ति की शक्ति

181     जब अध्‍यक्ष या उपाध्‍यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्‍प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना

182     विधान परिषद का सभापति और उप सभापति

183     सभापति और उप सभापति का पद रिक्‍त होना, पदत्‍याग और पद से हटाया जाना

184     सभापति के पद के कर्तव्‍यों का पालन करने या सभापति के रूप में कार्य करने की उप सभापति या अन्‍य व्‍यक्ति की शक्ति

185     जब सभापति या उप सभापति को पद से हटाने का कोई संकल्‍प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना

186     अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष तथा सभापति और उप सभापति के वेतन और भत्ते

187     राज्‍य के विधान मंडल का सचिवालय

कार्य संचालन

अनुच्‍छेद    विवरण

188     सदस्‍यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

189     सदनों में मतदान, रिक्तियों के होते हुए भी सदनों की कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति

सदस्‍यों की निरर्हताएं

अनुच्‍छेद    विवरण

190     स्‍थानों का रिक्‍त होना

191     सदस्‍यता के लिए निरर्हताएं

192     सदस्‍यों की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्‍नों पर विनिश्‍चय

193     अनुच्‍छेद 188 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञा करने से पहले या अर्हित न होते हुए या निरर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शास्ति

राज्‍यों के विधान-मंडलों और उनके सदस्‍यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और उन्‍मुक्तियां

अनुच्‍छेद    विवरण

194     विधान-मंडलों के सदनों की तथा सदस्‍यों और समितियों की शक्तियां, विशेषधिकार आदि

195     सदस्‍यों के वेतन और भत्ते

विधायी प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

196     विधेयकों के पुर: स्‍थापन और पारित किए जाने के संबंध में उपबंध

197     धन विधेयकों से भिन्‍न विधेयकों के बारे में विधान परिषद की शक्तियों पर निर्बंधन

198     धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया

199     “धन विधेयक” की परिभाषा

200     विधेयकों पर अनुमति

201     विचार के लिए आरक्षित विधेयक

वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

202     वार्षिक वित्तीय विवरण

203     विधान-मंडल में प्राक्‍कलनों के संबंध में प्रक्रिया

204     विनियोग विधेयक

205     अनुपूरक, अतिरिक्‍त या अधिक अनुदान

206     लेखानुदान, प्रत्‍ययानुदान और अपवादानुदान

207     वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध

साधारणतया प्रक्रिया

अनुच्‍छेद    विवरण

208     प्रक्रिया के नियम

209     राज्‍य के विधान-मंडल में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन

210     विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा

211     विधान-मंडल में चर्चा पर निर्बंधन

212     न्‍यायालयों द्वारा विधान मंडल की कार्यवाहियों की जांच न किया जाना

अध्‍याय IV. राज्‍यपाल की विधायी शाक्ति

अनुच्‍छेद    विवरण

213     विधान मंडल के विश्रांतिकाल में अध्‍यादेश प्रख्‍याति करने की राज्‍यपाल की शक्ति

अध्‍याय V. राज्‍यों के उच्‍च न्‍यायालय

अनुच्‍छेद    विवरण

214     राज्‍यों के लिए उच्‍च न्‍यायालय

215     उच्‍च न्‍यायालयों का अभिलेख न्‍यायालय होना

216     उच्‍च न्‍यायालयों का गठन

217     उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश की नियुक्ति और उसके पद की शर्तें

218     उच्‍चतम न्‍यायालय से संबंधित कुछ उपबंधों का उच्‍च न्‍यायालयों को लागू होना

219     उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

220     स्‍थायी न्‍यायाधीश रहने के पश्‍चात विधि-व्‍यवसाय पर निर्बंधन

221     न्‍यायाधीशों के वेतन आदि

222     किसी न्‍यायाधीश का एक उच्‍च न्‍यायालय से दूसरे उच्‍च न्‍यायालय को अंतरण

223     कार्यकारी मुख्‍य न्‍यायमूर्ति की नियुक्ति

224     अपर और कार्यकारी न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

224क उच्‍च न्‍यायालयों की बैठकों में सेवानिवृत्त न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

225     विद्यमान उच्‍च न्‍यायालयों की अधिकारिता

226     कुछ रिट निकालने की उच्‍च न्‍यायालय की शक्ति

226क [निरसन]

227     सभी न्‍यायालयों के अधीक्षण की उच्‍च न्‍यायालय की शक्ति

228     कुछ मामलों का उच्‍च न्‍यायालय को अंतरण

228क [निरसन]

229     उच्‍च न्‍यायालयों के अधिकारी और सेवक तथा व्‍यय

230     उच्‍च न्‍यायालयों की अधिकारिता का संघ राज्‍य क्षेत्रों पर विस्‍तार

231     दो या अधिक राज्‍यों के लिए एक ही उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना

अध्‍याय VI. अधीनस्‍थ न्‍यायालय

अनुच्‍छेद    विवरण

233     जिला न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

233क कुछ जिला न्‍यायाधीशों की नियुक्तियों का और उनके द्वारा किए गए निर्णयों आदि का विधिमान्‍यकरण

234     न्‍यायिक सेवा में जिला न्‍यायाधीशों से भिन्‍न व्‍यक्तियों की भर्ती

235     अधीनस्‍थ न्‍यायालयों पर नियंत्रण

236     निर्वचन

237     कुछ वर्ग या वर्गों के मजिस्‍ट्रेटों पर इस अध्‍याय के उपबंधों का लागू होना

भाग VII: पहली अनुसूची के भाग ख के राज्‍य

अनुच्‍छेद    विवरण

238     [निरसन]

भाग VIII: संघ राज्‍य क्षेत्र

अनुच्‍छेद    विवरण

239     संघ राज्‍य क्षेत्रों का प्रशासन

239क कुछ संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए स्‍थानीय विधान मंडलों या मं‍त्रि-परिषदों का या दोनों का सृजन

239कक   दिल्‍ली के संबंध में विशेष उपबंध

239कख   सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध

239ख   विधान मंडल के विश्रांतिकाल में अध्‍यादेश प्रख्‍यापित करने की प्रशासक की शक्ति

240     कुछ संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

241     संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए उच्‍च न्‍यायालय

242     [निरसन]

भाग IX: पंचायत

अनुच्‍छेद    विवरण

243     परिभाषाएं

243क           ग्राम सभा

243ख पंचायतों का गठन

243ग पंचायतों की संरचना

243घ   स्‍थानों का आरक्षण

243ड   पंचायतों की अवधि, आदि

243च   सदस्‍यता के लिए निरर्हताएं

243छ   पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्‍व

243ज     पंचायतों द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां

243-झ    वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन

243ञ     पंचायतों के लेखाओं की संपरीक्षा

243ट      पंचायतों के लिए निर्वाचन

243ठ      संघ राज्‍य क्षेत्रों को लागू होना

243ड     इस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना

243ढ      विद्यमान विधियों और पंचायतों का बना रहना

243-ण     निर्वाचन संबंधी मामलों में न्‍यायालयों के हस्‍तक्षेप का वर्जन

भाग IX क: नगरपालिकाएं 

अनुच्‍छेद    विवरण

243त परिभाषाएं

243थ नगरपालिकाओं का गठन

243द  नगरपालिकाओं की संरचना

243ध वार्ड समितियों, आदि का गठन और संरचना

243न स्‍थानों का आरक्षण

243प नगरपालिकाओं की अवधि, आदि

243फ सदस्‍यता के लिए निरर्हताएं

243ब नगरपालिकाओं, आदि की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्‍व

243भ नगरपालिकाओं द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्ति और उनकी निधियां

243म वित्त आयोग

243य      नगरपालिकाओं के लेखाओं की संपरीक्षा

243यक    नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन

243यख    संघ राज्‍य क्षेत्रों को लागू होना

243यग    इस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना

243यघ    जिला योजना के लिए समिति

243यड    महानगर योजना के लिए समिति

243यच    विद्यमान विधियों और नगरपालिकाओं का बना रहना

243यछ    निर्वाचन संबंधी मामलों में न्‍यायालयों के हस्‍तक्षेप का वर्जन

भाग X: अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र 

अनुच्‍छेद    विवरण

244     अनुसूचित क्षेत्रों और जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन

244क असम के कुछ जनजाति क्षेत्रों को समाविष्‍ट करने वाला एक स्‍वशासी राज्‍य बनाना और उसके लिए स्‍थानीय विधान मंडल या मंत्रि परिषद का या दोनों का सृजन

भाग XI: संघ और राज्‍यों के बीच संबंध

अध्‍याय I. विधायी संबंध

विधायी शक्तियों का वितरण

अनुच्‍छेद    विवरण

245     संसद द्वारा राज्‍यों के विधान मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्‍तार

246     संसद द्वारा और राज्‍य के विधान मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों की विषयवस्‍तु

247     कुछ अतिरिक्‍त न्‍यायालयों की स्‍थापना का उपबंध करने की संसद की शक्ति

248     अवशिष्‍ट विधायी शक्तियां

249     राज्‍य सूची में के विषय के संबंध में राष्‍ट्रीय हित में विधि बनाने की संसद की शक्ति

250     यदि आपात की उदघोषणा प्रवर्तन में हो तो राज्‍य सूची में के विषय के संबंध में विधि

251     संसद द्वारा अनुच्‍छेद 249 और अनुच्‍छेद 250 के अधीन बनाई गई विधियों और राज्‍यों के विधान मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों में असंगति

252     दो या अधिक राज्‍यों के लिए उनकी सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति और ऐसी विधि का किसी अन्‍य राज्‍य द्वारा अंगीकार किया जाना

253     अंतरराष्‍ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए विधान

254     संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्‍यों के विधान मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों में असंगति

255     सिफारिशों और पूर्व मंजूरी के बारे में अपेक्षाओं को केवल प्रक्रिया के विषय मानना

अध्‍याय II. प्रशासनिक संबंध

साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

256     राज्‍यों की ओर संघ की बाध्‍यता

257     कुछ दशाओं में राज्‍यों पर संघ का नियंत्रण

257क [निरसन]

258     कुछ दशाओं में राज्‍यों को शक्ति प्रदान करने आदि की संघ की शक्ति

258क संघ को कृत्‍य सौंपने की राज्‍यों की शक्ति

259     [निरसन]

260     भारत के बाहर के राज्‍य क्षेत्रों के संबंध में संघ की अधिकारिता

261     सार्वजनिक कार्य, अभिलेख और न्‍यायिक कार्यवाहियां

जल संबंधी विवाद

अनुच्‍छेद    विवरण

262     अंतरराज्यिक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्‍यायनिर्णयन

राज्‍यों के बीच समन्‍वय

अनुच्‍छेद    विवरण

263     अंतरराज्‍य परिषद के संबंध में उपबंध

भाग XII: वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद

अध्‍याय I. वित्त

साधारण

अनुच्‍छेद    विवरण

264     निर्वचन

265     विधि के प्राधिकार के बिना करों का अधिरोपण न किया जाना

266     भारत और राज्‍यों के संचित निधियां और लोक लेखे

267     आकस्मिकता निधि

संघ और राज्‍यों के बीच राजस्‍वों का‍ वितरण

अनुच्‍छेद    विवरण

268     संघ द्वारा उदगृहीत किए जाने वाले किन्‍तु राज्‍यों द्वारा संगृहीत और विनियोजित किए जाने वाले शुल्‍क

269     संघ द्वारा उदगृहीत और संगृहीत किन्‍तु राज्‍यों को सौंपे जाने वाले कर

270     उदगृहीत कर और उनका संघ तथा राज्‍यों के बीच वितरण

271     कुछ शुल्‍कों और करों पर संघ के प्रयोजनों के लिए अधिभार

272     [निरसन]

273     जूट पर और जूट उत्‍पादों का निर्यात शुल्‍क के स्‍थान पर अनुदान

274     ऐसे कराधान पर जिसमें राज्‍य हितबद्ध है, प्रभाव डालने वाले विधेयकों के लिए राष्‍ट्रपति की पूर्व सिफारिश की अपेक्षा

275     कुछ राज्‍यों को संघ अनुदान

276     वृत्तियों, व्‍यापारों, आजीविकाओं और नियोजनों पर कर

277     व्‍यावृत्ति

278     [निरसन]

279     “शुद्ध आगम” आदि की गणना

280     वित्त आयोग

281     वित्त आयोग की सिफारिशें

प्रकीर्ण वित्तीय उपबंध

अनुच्‍छेद    विवरण

282     संघ या राज्‍य द्वारा अपने राजस्‍व के लिए जाने वाले व्‍यय

283     संचित निधियों, आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि

284     लोक सेवकों और न्‍यायालयों द्वारा प्राप्‍त वादकर्ताओं की जमा राशियों और अन्‍य धनराशियों की अभिरक्षा

285     संघ और संपत्ति को राज्‍य के कराधान से छूट

286     माल के क्रय या विक्रय पर कर के अधिरोपण के बारे में निर्बंधन

287     विद्युत पर करों से छूट

288     जल या विद्युत के संबंध में राज्‍यों द्वारा कराधान से कुछ दशाओं में छूट

289     राज्‍यों की संपत्ति और आय को संघ और कराधार से छूट

290     कुछ व्‍ययों और पेंशनों के संबंध में समायोजन

290क कुछ देवस्‍वम निधियों की वार्षिक संदाय

291     [निरसन]

अध्‍याय II. उधार लेना

अनुच्‍छेद    विवरण

292     भारत सरकार द्वारा उधार लेना

293     राज्‍यों द्वारा उधार लेना

अध्‍याय III. संपत्ति संविदाएं, अधिकार, दायित्‍व, बाध्‍यताएं और वाद

अनुच्‍छेद    विवरण

294     कुछ दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्‍वों और बाध्‍यताओं का उत्तराधिकार

295     अन्‍य दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्‍वों और बाध्‍यताओं का उत्तराधिकार

296     राजगामी या व्‍यपगत या स्‍वामीवि‍हीन होने से प्रोदभूत संपत्ति

297     राज्‍य क्षेत्रीय सागर खण्‍ड या महाद्वीपीय मग्‍नतट भूमि में स्थित मूल्‍यवान चीजों और अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र संपत्ति स्रोतों का संघ में निहित होना

298     व्‍यापार करने आदि की शक्ति

299     संविदाएं

300     वाद और कार्यवाहियां

अध्‍याय IV. संपत्ति का अधिकार

अनुच्‍छेद    विवरण

300क विधि के प्राधिकार के बिना व्‍यक्तियों को संपत्ति से वंचित न किया जाना

भाग XIII: भारत के राज्‍य क्षेत्र के भीतर व्‍यापार, वाणिज्‍य और समागम

भारत के संघ राज्‍य क्षेत्र

अनुच्‍छेद    विवरण

301     व्‍यापार, वाणिज्‍य और समागम की स्‍वतंत्रता

302     व्‍यापार, वाणिज्‍य और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति

303     व्‍यापार और वाणिज्‍य के संबंध में संघ और राज्‍यों की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन

304     राज्‍यों के बीच व्‍यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन

305     विद्यमान विधियों और राज्‍य के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्‍यावृत्ति

306     [निरसन]

307     अनुच्‍छेद 301 से अनुच्‍छेद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति

भाग XIV: संघ और राज्‍यों के अधीन सेवाएं

अध्‍याय I. सेवाएं

अनुच्‍छेद    विवरण

308     निर्वचन

309     संघ या राज्‍य की सेवा करने वाले व्‍यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तें

310     संघ या राज्‍य की सेवा करने वाले व्‍यक्तियों की पदावधि

311     संघ या राज्‍य के अधीन सिविल हैसियत में नियोजित व्‍यक्तियों का पदच्‍युत किया जाना या पंक्ति में अवनत किया जाना

312     अखिल भारतीय सेवाएं

312क कुछ सेवाओं के अधिकारियों की सेवा की शर्तों में परिवर्तन करने या उन्‍हें प्रतिसंहृत करने की संसद की शक्ति

313     संक्रमण कालीन उपबंध

314     [निरसन]

अध्‍याय II.- लोक सेवा आयोग

अनुच्‍छेद    विवरण

315     संघ और राज्‍यों के लिए लोक सेवा आयोग

316     सदस्‍यों की नियुक्ति और पदावधि

317     लोक सेवा आयोग के किसी सदस्‍य का हटाया जाना और निलंबित किया जाना

318     आयोग के सदस्‍यों और कर्मचारिवृंद की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति

319     आयोग के सदस्‍यों द्वारा ऐसे सदस्‍य न रहने पर पद धारण करने के सबंध में प्रतिषेध

320     लोक सेवा आयोगों के कृत्‍य

321     लोक सेवा आयोगों के कृत्‍यों का विस्‍तार करने की शक्ति

322     लोक सेवा आयोगों के व्‍यय

323     लोक सेवा आयोगों के प्रतिवेदन

भाग XIVक: अभिकरण

अनुच्‍छेद    विवरण

323क प्रशासनिक अधिकरण

323ख अन्‍य विषयों के लिए अधिकरण

भाग XV: निर्वाचन

अनुच्‍छेद    विवरण

324     निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना

325     धर्म, मूलवंश, जाति या लिंग के आधार पर किसी व्‍यक्ति का निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के लिए अपात्र न होना और उसके द्वारा किसी विशेष निर्वाचक-नामावली में सम्मिलित किए जाने का दावा न किया जाना

326     लोक सभा और राज्‍यों की विधान सभाओं के लिए निर्वाचनों का वयस्‍क मताधिकार के आधार पर होना

327     विधान मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की संसद की शक्ति

328     किसी राज्‍य के विधान मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की उस विधान मंडल की शक्ति

329     निर्वाचन संबंधी मामलों में न्‍यायालयों के हस्‍तक्षेप का वर्जन

329क [निरसन]

भाग XVI: कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्‍छेद    विवरण

330     लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्‍थानों का आरक्षण

331     लोक सभा में आंग्‍ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्‍व

332     राज्‍यों की विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्‍थानों का आरक्षण

333     राज्‍यों की विधान सभाओं में आंग्‍ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्‍व

334     स्‍थानों के आरक्षण और विशेष प्रतिनिधित्‍व का साठ वर्ष के पश्‍चात न रहना

335     सेवाओं और पदों के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के दावे

336     कुछ सेवाओं में आंग्‍ल भारतीय समुदाय के लिए विशेष उपबंध

337     आंग्‍ल भारतीय समुदाय के फायदे के लिए शैक्षिक अनुदान के लिए विशेष उपबंध

338     राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

338क राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

339     अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और अनुसूचित जनजातियों के कल्‍याण के बारे में संघ का नियंत्रण

340     पिछड़े वर्गों की दशाओं के अन्‍वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति

341     अनुसूचित जातियां

342     अनुसूचित जनजातियां

भाग XVII: राजभाषा 

अध्‍याय I. – संघ की भाषा

अनुच्‍छेद    विवरण

343     संघ की राजभाषा

344     राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति

अध्‍याय II. प्रादेशिक भाषाएं

अनुच्‍छेद    विवरण

345     राज्‍य की राजभाषा या राजभाषाएं

346     एक राज्‍य और दूसरे राज्‍य के बीच या किसी राज्‍य और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा

347     किसी राज्य की जनसंख्या के किसी अनुभाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध

अध्‍याय III. उच्‍चतम न्‍यायालय, उच्‍च न्‍यायालयों आदि की भाषा

अनुच्‍छेद    विवरण

348     उच्‍चतम न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालयों में और अधिनियमों, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा

349     भाषा से संबंधित कुछ विधियां अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया

अध्‍याय IV. विशेष निदेश

अनुच्‍छेद    विवरण

350     व्‍यथा के निवारण के लिए अभ्‍यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा

350क प्राथमिक स्‍तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं

350ख भाषाई अल्‍पसंख्‍यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी

351     हिन्‍दी भाषा के विकास के लिए निदेश

भाग XVIII: आपात उपबंध

अनुच्‍छेद    विवरण

352     आपात की उदघोषणा

353     आपात की उदघोषणा का प्रभाव

354     जब आपात की उदघोषणा प्रवर्तन में है तब राजस्‍वों के वितरण संबंधी उपबंधों का लागू होना

355     बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्‍य की संरक्षा करने का संघ का कर्तव्‍य

356     राज्‍यों सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध

357     अनुच्‍छेद 356 के अधीन की गई उदघोषणा के अधीन विधायी शाक्तियों का प्रयोग

358     आपात के दौरान अनुच्‍छेद 19 के उपबंधों का निलंबन

359     आपात के दौरान भाग 3 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलबंन

359क [निरसन]

360     वित्तीय आपात के बारे में उपबंध

भाग XIX: प्रकीर्ण

अनुच्‍छेद    विवरण

361     राष्‍ट्रपति और राज्‍यपालों और राजप्रमुखों का संरक्षण

361क संसद और राज्‍यों के विधान मंडलों की कार्यवाहियों की प्रकाशन का संरक्षण

361ख लाभप्रद राजनीतिक पद पर नियुक्ति के लिए निरर्हता

362     [निरसन]

363     कुछ संधियों, करारों आदि से उत्‍पन्‍न विवादों में न्‍यायालयों के हस्‍तक्षेप का वर्जन

363क देशी राज्‍यों के शासकों को दी गई मान्‍यता की समाप्ति और निजी थौलियों का अंत

364     महापत्तनों और विमानक्षेत्रों के बारे में विशेष उपबंध

365     संघ द्वारा दिए गए निदेशों का अनुपालन करने में या उनको प्रभावी करने में असफलता का प्रभाव

366     परिभाषाएं

367     निर्वचन

भाग XX: संविधान का संशोधन

अनुच्‍छेद    विवरण

368     संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया

भाग XXI:अस्थायी, परिवर्ती और विशेष प्रावधान

अनुच्‍छेद    विवरण

369     राज्‍य सूची के कुछ विषयों के सबंध में विधि बनाने की संसद की इस प्रकार अस्‍थायी शक्ति मानो वे समवर्ती सूची के विषय हों

370     जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के संबंध में अस्‍थायी उपबंध

371     महाराष्‍ट्र और गुजरात राज्‍यों के संबंध में विशेष उपबंध

371क नगालैंड राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371ख असम राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371ग मणिपुर राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371घ आंध्र प्रदेश राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371ड आंध्र प्रदेश में केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना

371च सिक्किम राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371छ मिजोरम राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371ज अरुणाचल प्रदेश राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

371झ गोवा राज्‍य के संबंध में विशेष उपबंध

372     विद्यमान विधियों का प्रवृत्त बने रहना और उनका अनुकूलन

372क विधियों का अनुकूलन करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

373     निवारक निरोध में रखे गए व्‍यक्तियों के संबंध में कुछ दशाओं में आदेश करने की राष्‍ट्रपति की शाक्ति

374     फेडरल न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों और फेडरल न्‍यायालय में या सपरिषद हिज मेजेस्‍टी के समक्ष लंबित कार्यवाहियों के बारे में उपबंध

375     संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्‍यायालयों, प्राधिकारियों और अधिकारियों का कृत्‍य करते रहना

376     उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों के बारे में उपबंध

377     भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के बारे में उपबंध

378     लोक सेवा आयोगों के बारे में उपबंध

378क आंध्र प्रदेश विधान सभा की अवधि के बारे में विशेष उपबंध

379-391        [निरसन]

392     कठिनाइयों को दूर करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

भाग XXII: संक्षिप्‍त नाम, प्रारंभ और निरसन

हिंदी में प्राधिकृत पाठ

अनुच्‍छेद    विवरण

393     संक्षिप्‍त नाम

394     प्रारंभ

394क हिन्‍दी भाषा में प्राधिकृत पाठ

395     निरसन

अनुसूची

पहली अनुसूची

  1. – राज्‍य
  2. – संघ राज्‍य क्षेत्र

दूसरी अनुसूची 

भाग क – राष्‍ट्रपति और राज्‍यों के राज्‍यपालों के बारे में उपबंध

भाग ख – [निरसन]

भाग ग – लोक सभा के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष के तथा राज्‍य सभा के सभापति और उप सभापति के तथा राज्‍य की विधान सभा के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष के तथा विधान परिषद के सभापति और उप सभापति के बारे में उपबंध

भाग घ – उच्‍चतम न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों के बारे में उपबंध

भाग ड – भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के बारे में उपबंध

तीसरी अनुसूची 

शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप

चौथी अनुसूची 

राज्‍य सभा में स्‍थानों का आबंटन

पांचवीं अनुसूची 

अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उपबंध

भाग क – साधारण

भाग ख – अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों का प्रशासन और नियंत्रण

भाग ग – अनुसूचित क्षेत्र

भाग घ – अनुसूची का संशोधन

छठवीं अनुसूची

असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्‍यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के प्रावधान

सातवीं अनुसूची

सूची I – संघ सूची

सूची II – राज्‍य सूची

सूची III – समवर्ती सूची

आठवीं अनुसूची 

भाषाएं

नौवीं अनुसूची 

विशिष्‍ट अधिनियमों और विनियमों का सत्‍यापन

दसवीं अनुसूची 

दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध

ग्‍यारहवीं अनुसूची

पंचायतों के अधिकार, प्राधिकार और दायित्‍व

बारहवीं अनुसूची

नगरपालिकाओं के अधिकार, प्राधिकार तथा दायित्‍व आदि

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here