भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 2018-19

0
1463
  • 23 जनवरी – 10 फ़रवरी, 2019 तक भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय तथा तीन टी-20 मैचों की शृंखला संपन्न हुई।
  • 5 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत ने 4-1 से जीत ली।
  • दस साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैचों की शृंखला जीती है।
  • इस शृंखला में प्लेयर ऑफ़ द सीरीजमुहम्मद शमी को चुना गया।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन अंबाती रायडू (190) ने बनाया जबकि सर्वाधिक विकेट (12) ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) ने लिया।
  • इस शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (प्रारंभिक तीन मैचों की) तथा रोहित शर्मा(दो मैचों की) थे जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन थे।
  • न्यूजीलैंड दौरे पर भारत और न्यूजीलैंड के मध्य 3 टी -20 मैचों की शृंखला संपन्न हुई।
  • तीन टी –20 मैचों की श्रृंखला न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती।
  • टी-20 मैचों में प्लेयर ऑफ़ द सीरीजटीम सेइफर्ट (न्यूजीलैंड) को चुना गया।
  • टी-20 मैचों की शृंखला में सर्वाधिक रन (139) टीम सेइफर्ट (न्यूजीलैंड) ने बनाया जबकि सर्वाधिक विकेट(4) ड्रायल मिचेल, मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), क्रुणाल पंड्या तथा खलील अहमद (दोनों भारतीय) ने प्राप्त किया।
  • इस शृंखला में भारतीय टीम के रोहित शर्मा थे जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन थे।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- भारत – न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला में किसे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़चुना गया ?

(a) रोहित शर्मा         (b) मुहम्मद शमी

(c) हार्दिक पांड्या      (d) केन विलियमसन

उत्तर – (b)   

 संबंधित लिंक:-    

http://www.espncricinfo.com/scores/series/18808/india-in-new-zealand-2018-19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here