- 8 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची (The World’s 100 Most Powerful Women), 2020 जारी की गई।
- इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- इसके पश्चात है – 2. क्रिस्टीन लेगार्ड (अध्यक्ष, यूरोपियन केंद्रीय बैंक), 3. कमला हैरिस (नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति, अमेरिका), 4. उर्सुला वॉन डेर लेयेन (अध्यक्ष, यूरोपियन आयोग), 5. मेलिंडा गेट्स (सह-अध्यक्ष, बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन)।
- अन्य प्रमुख हस्तियों में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को 18 वां, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को 32वां, ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन को 37वां, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 39वां, तथा ब्रिटेन की महारानी एलिथाबेथ II को 46वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- इस सूची में भारत की 3 महिलाओं को शामिल किया गया है।
- इनके नाम हैं – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (41वां स्थान), रोशनी नडार मल्होत्रा (55वां) तथा किरण मजूमदार-शॉ (68वां)।
संभावित प्रश्न
प्रश्न-8 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची, 2020 जारी की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है।
(ii) इस सूची में अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तीसरे स्थान पर रहीं।
(iii) इस सूची में भारत की 3 महिलाओं को शामिल किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित लिंक :-
https://www.forbes.com/power-women/#362ff9d25e25