- 22 अप्रैल, 2020 को फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) निवेश का करार किया है।
- जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की कीमत 4.62 लाख करोड़ रुपये (65.95 अरब अमेरिकी डॉलर, 70 रुपये प्रति डॉलर की विनिमय दर पर) आंकी गई है।
- यह भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।
- इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को कर्ज कम करने में मदद मिलेगी और यह अमेजन तथा वॉलमार्ट के मुकाबले भारतीय ई-कॉमर्स मंच बनाने में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेगा।
- जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत होगी।
- जियो प्लेटफार्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो तमाम प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है।
- इसके ग्राहकों की संख्या 38.8 करोड़ से अधिक है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 22 अप्रैल, 2020 को फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु करार किए जाने की घोषणा की?
(a) 8.99 प्रतिशत (b) 7.0 प्रतिशत
(c) 10 .99 प्रतिशत (d) 9.99 प्रतिशत
उत्तर-(d)