- अप्रैल, 2020 में आइआइटी, बीएचयू स्थित मालवीय उद्यमी संवर्धन एवं नवप्रवर्तन केंद्र के इंक्यूबेट, जीतू शुक्ल ने एक उपकरण विकसित किया है जिसका इस्तेमाल पूरे शरीर को सैनेटाइज करने के लिए किया जा सकता है।
- इस उपकरण को घर, कार्यालय या कहीं भी लगाया जा सकता है और यह स्वचालित तरीके से कार्य करता है।
- जैसे ही इस उपकरण के सामने कोई व्यक्ति खड़ा होता है, तो इसमें लगा सेंसर अपने आप उस व्यक्ति को सैनेटाइज करने के लिए 10-15 एमएल सैनेटाइजर का स्प्रे 15 सेकंड तक करेगा, जिससे व्यक्ति का पूरा शरीर सैनिटाइज हो जायेगा।
संभावित प्रश्न
प्रश्न – अप्रैल, 2020 में किस प्रौद्योगिकी संस्थान के नवप्रवर्तन केंद्र ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ‘फुल बॉडी सेनेटाइजेशन डिवाइस‘ विकसित किया है ?
(a) आइआइटी, दिल्ली
(b) आइआइटी, खड़गपुर
(c) आइआइटी, कानपुर
(d) आइआइटी, बीएचयू
उत्तर – (d)