प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2018-19

0
1026
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली ‘मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee- MPC) ने 5 अप्रैल, 2018 को प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्‍तव्‍य, 2018-19 जारी किया।
  • प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति में मौद्रिक नीति समिति द्वारा चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के अंतर्गत रेपो दर, रिवर्स रेपो दर, बैंक दर, सीआरआर, एमएसएफ दर को अपरिवर्तित रखा गया है।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) अपरिवर्तित रखते हुए 19.50% पर रखा गया है।
  • वर्ष 2018-19 की उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्‍फीति अनुमानों को संशोधित करते हुए 2018-19 की पहली छमाही में 4.7-5.1 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 4.4 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है।
  • समग्र रूप से, जीडीपी वृद्धि वर्ष 2017-18 के 6.6 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2018-19 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है – जिसके पहली छमाही में 7.3-7.4 प्रतिशत के बीच और दूसरी छमाही में 7.3-7.6 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
  • मौद्रिक नीति समिति द्वारा घोषित प्रमुख नीतिगत दरें हैं –

रेपो दर                6.00%

रिवर्स रेपो दर         5.75%

एमएसएफ दर        6.25%

बैंक दर              6.25%

सीआरआर           4.00%

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- 5 अप्रैल, 2018 को जारी प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2018-19 में रेपो दर तथा रिवर्स रेपो दर को कितना रखा गया है?

(a) 6.25% तथा 6.00%

(b) 6.00% तथा 5.75%

(c) 5.75% तथा 5.50%

(d) 6.00% तथा 5.50%

उत्तर- (b)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here