- भारत के प्रक्षेपण यान, पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी-सी44) ने माइक्रोसैट–आर और कलामसैट-वी2 को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
- पीएसएलवी-सी44 ने 24 जनवरी, 2019 को 23 : 37 बजे (आईएसटी) सतीश धवन स्पेस सेंटर एसएचएआर, श्री हरिकोटा के फर्स्ट लांच पैड से उड़ान भरी जो इसकी 46वीं उड़ान थी।
- उड़ान भरने के लगभग 13 मिनट 26 सेकंड के बाद माइक्रोसैट-आर को 274 किमी की निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
- प्रक्षेपण के बाद सैटेलाइट की दो सौर श्रृंखलाएं स्वतः स्थापित हो गई और बेंगलुरू स्थित इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) ने सैटेलाइट की नियंत्रण में ले लिया।
- इसके पश्चात् प्रक्षेपण यान के चौथे चरण (पीएस4) को परीक्षण के उद्देश्य से 453 किमी की अधिक की वृत्ताकार ऊँचाई पर कक्षा-स्थापना के लिए भेजा गया।
- उड़ान भरने के 1 घंटा 40 मिनट के बाद कलामसैट-वी2 जो एक छात्र पेलोड है, को पूर्व निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया।
- इसमें कक्षीय-प्लेटफार्म के रूप में पीएस4 का पहली बार उपयोग किया गया।
- यह उड़ान पीएसएलवी-डीएल का पहला मिशन था जो पीएसएलवी का नवीन संस्करण है। इसमें मोटर से दो पट्टियां जुड़ी हुई हैं।
- पीएसएलवी का पिछला लांच (पीएसएलवी-सी43) 29 नवंबर को हुआ था जिसमें भारत के एचवाईएसआईएस (HysIS) तथा अन्य देशों के 30 सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 24 जनवरी, 2019 को भारत के कौन-से प्रक्षेपण यान से माइक्रोसैट–आर और कलामसैट-वी2 को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया ?
(a) पीएसएलवी-सी48
(b) पीएसएलवी-सी44
(c) जीएसएलवी-सी44
(d) पीएसएलवी-सी40
उत्तर – (b)
संबंधित लिंक :-
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1561363
https://www.isro.gov.in/update/25-jan-2019/pslv-c44-successfully-launched-microsat-r-and-kalamsat-v2