न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा

0
1056
  • 22 अक्टूबर – 7 नवम्बर, 2017 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे के दौरान दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय तथा तीन टी-20 मैचों की शृंखला संपन्न होगी।
  • 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • इस शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ विराट कोहली को चुना गया।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन विराट कोहली (263) ने बनाया जबकि सर्वाधिक विकेट (6) जसप्रीत बुमराह (भारत) तथा टीम साउथी (न्यूजीलैंड) ने लिया।
  • इस शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन थे।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- भारत – न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला में किसे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़चुना गया ?

(a) रोहित शर्मा         (b) विराट कोहली

(c) हार्दिक पांड्या      (d) केन विलियमसन

उत्तर – (b)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here