- 23-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य देवधर ट्रॉफी, 2018-19 (46वां संस्करण) नई दिल्ली में आयोजित हुई।
- यह भारत का घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता है।
- इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों ने प्रतिभाग किया – इंडिया ‘ए’, इंडिया ‘बी’ और इंडिया ‘सी’।
- 27 अक्टूबर, 2018 को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच फिरोजशाह कोटला मैदान, नई दिल्ली में खेला गया।
- इस प्रतियोगिता का खिताब इंडिया ‘सी’ ने इंडिया ‘बी’ को 29 रन से पराजित कर जीत लिया।
- फाइनल मैच में 144 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले इंडिया‘सी’ के कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
- इंडिया ‘ए’ के कप्तान दिनेश कार्तिक, इंडिया ‘बी’ के कप्तान श्रेयस अय्यर तथा इंडिया‘सी’ के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे।
- प्रतियोगिता में सर्वाधिक 199 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए जबकि सर्वाधिक विकेट इंडिया ‘सी’ के गेंदबाज विजय शंकर (7) ने प्राप्त किए।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- देवधर ट्राफी, 2018-19 का खिताब किसने जीता?
(a) इंडिया‘सी’ (b) इंडिया ‘ए’
(c) इंडिया ‘बी’ (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a)
संबंधित लिंक :-