दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना

0
1139
  • संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्‍हा ने 3 नवंबर, 2017 को डाक टिकट संग्रह को प्रोत्‍साहन देने के लिए दीनदयाल स्‍पर्शयोजना का शुभारंभ किया।
  • यह पूरे भारत के स्‍कूली बच्‍चों के लिए छात्रवृत्ति योजना है।
  • ‘स्‍पर्श’ (SPARSH-Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby) योजना के तहत कक्षा VI से IX तक उन बच्‍चों को वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनका शैक्षणिक परिणाम अच्‍छा है और जिन्‍होंने डाक टिकट संग्रह को एक रूचि के रूप में चुना है।
  • सभी डाक सर्किलों में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी प्रक्रिया के आधार पर डाक टिकट संग्रह में रूचि रखने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • श्री सिन्‍हा ने कहा कि योजना के अंतर्गत 920 छात्रवृत्तियां देने का प्रस्‍ताव है।
  • प्रत्‍येक डाक सर्किल अधिकतम 40 छात्रों का चयन करेगा।
  • कक्षा VI, VII, VIII, और IX में प्रत्‍येक से 10 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये (6000 रूपये वार्षिक) है।
  • छात्रवृत्ति पाने के लिए बच्‍चे को पंजीकृत स्‍कूल का छात्र होना चाहिए, स्‍कूल में डाक टिकट संग्रह क्‍लब होना चाहिए तथा बच्‍चे को इस क्‍लब का सदस्‍य होना चाहिए।
  • यदि स्‍कूल में डाक टिकट संग्रह नहीं है, तो जिन छात्रों के डाक टिकट संग्रह के खाते हैं, उन्‍हें भी योग्‍य समझा जाएगा।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने 3 नवंबर, 2017 को डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए किस योजना का शुभारंभ किया?

(a) दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना का

(b) दीनदयाल सौभाग्य योजना का

(c) अम्ब्रेला योजना का

(d) धन्य योजना का

उत्तर – (a)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here