- सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 26 सितंबर, 2017 को ‘’दिव्यांग सारथी’’ मोबाइल एप के बीटा संस्करण का उद्घाटन किया।
- इस मोबाइल एप्लीकेशन का उद्देश्य, सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से संबंधित विभिन्न उपयोगी जानकारियों जैसे विभिन्न नियमों, दिशा-निर्देशों, योजनाओं, रोजगार संबंधी अवसरों के बारे में दिव्यांगजनों को सरल प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराना है।
- ध्यातव्य है की 2011 की जनसंख्या के अनुसार भारत में 2.68 करोड़ से अधिक ‘दिव्यांगजन’ हैं, जो कुल जनसंख्या के 2.2 प्रतिशत से अधिक हैं।
- मोबाइल एप्लीकेशन ‘दिव्यांगसारथी’ को यूनिवर्सल एक्सेस के यूएनसीआरपीडी के सिद्धांतों और दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुरूप तैयार किया गया है।
- इस अधिनियम में यह प्रावधान है कि सभी जानकारियों को एक सरल प्रारूप में उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
- ध्यातव्य है की यह एप्लीकेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 दिसम्बर, 2015 को शुरू किए गए सुगम्य भारत अभियान के आईसीटी घटक का एक अभिन्न हिस्सा है।
- इस मोबाइल एप्लीकेशन को दोनों भाषाओं हिन्दी तथा अंग्रेजी के अनुरूप तैयार किया गया है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:– सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 26 सितंबर, 2017 को किस मोबाइल एप के बीटा संस्कंरण का उद्घाटन किया?
(a) दिव्यांग सारथी (b) दिव्यांग जन
(c) दिव्यांग वीर (d) दिव्यांग मेघ
उत्तर- (a)
सिटी सहारनपुर कस्बा पेठ