टैंक भेदी मिसाइल नाग का सफल परीक्षण

0
1912
  • नाग प्रक्षेपास्त्र भारत द्वारा स्वदेशीय निर्मित तीसरी पीढ़ी का टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र है।
  • इसका सफल परीक्षण 8 सितंबर, 2017 को डीआरडीओ द्वारा दो बार दो विभिन्न लक्ष्यों के ऊपर राजस्थान में किया गया।
  • यह प्रक्षेपास्त्र उन पाँच मिसाइल प्रणालियों में से एक है जो भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है।
  • एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित अन्य चार प्रक्षेपास्त्र हैं – अग्नि,आकाश, त्रिशूल तथा पृथ्वी।

संभावित प्रश्न

प्रश्न:- 8 सितंबर, 2017 को डीआरडीओ द्वारा कौन से प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया?

(a) अग्नि         (b) आकाश

(c) पृथ्वी         (d) नाग

उत्तर- (d)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here