टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, 2020

0
1431
  • 11 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘टाइम’ (Time) पत्रिका द्वारा वर्ष 2020 के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर (Time Person of the year) की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पर्सन ऑफ द ईयर, 2020′ चुना गया।
  • कमला हैरिस, उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली अश्वेत महिला हैं।
  • इसके अतिरिक्त टाइम पत्रिका द्वारा निम्न चयन किया गया –
  • टाइम गार्जियन ऑफ द ईयर – फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स (Frontline Health Workers) और रेसियल-जस्टिस ऑर्गनाइजर्स (Racial-Justice Organizers)
  • एथलीट ऑफ द ईयर – लेब्रोन जेम्स (अमेरिकी बॉस्केटबाल खिलाड़ी)
  • बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर – एरिक युआन (सीईओ, जूम वीडियो कम्युनिकेशंस)
  • एंटरटेनर ऑफ द ईयर – बीटीएस (दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड)

संभावित प्रश्न

प्रश्न-11 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइमपत्रिका ने किसे पर्सन ऑफ द ईयर’, 2020 चुना?

(a) एंजेला मर्केल

(b) डोनाल्ड ट्रंप

(c) व्लादमीर पुतिन

(d) जो बाइडेन एवं कमला हैरिस

उत्तर-(d)

संबंधित लिंक :-

https://time.com/person-of-the-year-2020-joe-biden-kamala-harris/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here