- जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी, 2020 को देश के पहले चीफ आफॅ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff – CDS) के रूप में पदभार संभाला।
- चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर जनरल रावत तीनों सेनाओं के बारे में रक्षा मंत्री के मुख्य सैन्य सलाहकार होंगे।
- इस पद पर उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा।
- ज्ञातव्य है की जनरल बिपिन रावत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, वेलिंगटन स्थित रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और उच्च कमान राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं।
- उन्होंने अमरीका के फोर्ट लीवएनवर्थ से कमान और जनरल स्टाफ विषय की पढ़ाई की है।
- सेना में अपने लंबे करियर के दौरान जनरल रावत सेना के पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर थल सेना की एक बटालियन का तथा कश्मीर और पूर्वोत्तर में भी सेना की टुकडि़यों का नेतृत्व कर चुके हैं।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 1 जनवरी, 2020 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
(a) एडमिरल करमबीर सिंह
(b) जनरल बिपिन रावत
(c) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया
(d) सेना प्रुमख मनोज मुकुंद नरवाणे
उत्तर – (b)