- वर्ष 2004 में ‘यूनेस्को के रचनात्मक शहर नेटवर्क’ (UCCN : UNESCO Creative Cities Network) को लांच किया गया था।
- यूनेस्को रचनात्मक शहर नेटवर्क में सात रचनात्मक क्षेत्रों को शामिल किया गया है- (i) हस्तशिल्प एवं लोक कलाएं, (ii) डिजाइन, (iii) साहित्य, (iv) पाक-कला, (v) संगीत, (vi) मीडिया आर्ट एवं (viii) फिल्म।
- यूनेस्को ने रचनात्मक शहरों के नेटवर्क की सूची में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई को शामिल किया है।
- शहर को यह सम्मान संगीत की समृद्ध परंपरा में योगदान के लिए मिला है।
- 31 अक्टूबर, 2017 को 44 देशों के 64 शहरों को यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल किया गया।
- अब तक 72 देशों के कुल 180 शहरों को यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल किया जा चुका है।
- संगीत के क्षेत्र में शामिल शहर है – ऑकलैंड(न्यूजीलैंड),अमारांते(पुर्तगाल), मोरेलिया(मैक्सिको), पेसारो(इटली), अल्माटी(कज़ाख़स्तान), कंसास सिटी(संयुक्त राज्य अमेरिका) आदि।
- ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व वर्ष 2015 में जयपुर एवं वाराणसी को इस प्रतिष्ठित नेटवर्क में शामिल किया गया था।
- जयपुर का चयन हस्तशिल्प एवं लोक कला (Crafts & Folk Art) तथा वाराणसी का चयन ‘संगीत’ (Music) श्रेणी में किया गया था।
- यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क की अगली वार्षिक बैठक जून, 2018 में क्राको और काटोवाइस (पोलैंड) में होगा।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- नवंबर, 2017 में भारत के किस शहर को संगीत के क्षेत्र में यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल किया गया है?
(a) वाराणसी (b) चेन्नई
(c) मथुरा (d) जयपुर
उत्तर – (b)