- मार्च, 2020 में वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2019 का 29वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रोफेसर रूप मलिक को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
- प्रोफेसर रूप मल्लिक को यह पुरस्कार जैव-भौतिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जा रहा है।
- उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत में कार्य कर रहे 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को उनके पिछले 5 वर्षों की उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु प्रदान किया जाता है।
- वर्ष 2018 का 28वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रोफेसर राजीव कुमार वार्ष्णेय को प्रदान किया गया था।
- ज्ञातव्य है की घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई थी।
- पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र तथा ₹ 5 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाता है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न – मार्च, 2020 में वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु किसे वर्ष 2019 का 29वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रोफेसर राजीव कुमार वार्ष्णेय
(b) प्रोफ़ेसर रूप मलिक
(c) प्रोफेसर संजीव मलांदे
(d) डॉ राजन शंकरनारायण
उत्तर- (b)