- गूगल ने 18 सितंबर, 2017 को भारत में अपने डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट एप ‘तेज ‘ को लाँच किया।
- इसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाना है।
- इस एप को सर्वप्रथम भारत में लाँच किया गया है।
- यह नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर काम करता है।
- गूगल ने इस एप के लिए एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की है।
- तेज शील्ड ( Tez Shield) धोखाधड़ी का पता लगाने, हैकिंग रोकने और आपकी पहचान सत्यापित करने में सहायता के लिए 24/7 काम करता है।
- प्रत्येक लेन-देन आपके UPI पिन से सुरक्षित है और एप गूगल पिन या आपकी स्क्रीन लॉक विधि जैसे कि फिंगरप्रिंट से सुरक्षित है।
- यह एप अंग्रेजी के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी, तमिल और तेलगु जैसी स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- गूगल ने 18 सितंबर, 2017 को भारत में अपने कौन से डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट एप को लाँच किया?
(a) तेज (b) तेजस
(c) रुपे (d) वीजा
उत्तर- (a)
प्रश्न:- वर्तमान में निम्नलिखित में से किस भाषा में गूगल ऑनलाइन पेमेंट एप ‘तेज‘ उपलब्ध नहीं है ?
(a) हिंदी (b) मलयालम
(c) अंग्रेजी (d) कन्नड़
उत्तर- (b)