- नौसेना के मुबंई स्थिति डॉकयार्ड ने अपने प्रवेश द्वारों पर बड़ी संख्या में कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए इन्फ्रारेड तापमान सेंसर गन बनाई है।
- इस नौसेनिक डॉकयार्ड ने 02 डिग्री सेल्सियस तक के शारीरिक तापमान को सटीकता के साथ नापने में सक्षम गन डिजाइन और विकसित किया है।
- यह एक तरह का थर्मामीटर है जो किसी के शारीरिक संपर्क में आए बिना ही उसके शरीर का तापमान जांच लेता है।
- इसमें एक इन्फ्रारेड सेंसर और एक एलईडी डिस्प्ले लगा हुआ है जो एक माइक्रोकंट्रोलर के साथ जुड़ा हुआ है।
- यह 9 वोल्टेज की क्षमता वाली बैटरी पर चलता है ।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- नौसेना के कहां स्थित डॉकयार्ड ने कोरोना जांच के लिए कम लागत वाली इन्फ्रारेड सेंसर गन बनाई?
(a) मुंबई
(b) विशाखापत्तनम
(c) मोर्मुगांव
(d) कोचीन
उत्तर – (a)