- 31 दिसंबर, 2018 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक कादर खान का टोरंटो, (ओंटेरियो प्रान्त) कनाडा में निधन हो गया।
- वह 81 वर्ष के थे।
- उनका जन्म 1937 में काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था।
- इन्होंने अभिनय के सफर की शुरुआत राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म ‘दाग‘ से किया था।
- उन्होंने लगभग 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया तथा लगभग 200 फिल्मों के लिए संवाद लिखे।
- उनकी प्रमुख फिल्में हैं – नसीब , हीरो नंबर वन, जुड़वां, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, साजिश, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, दूल्हे राजा, घर वाली बाहर वाली आदि।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- 31 दिसंबर, 2018 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक कादर खान का निधन कहाँ हुआ?
(a) टोरंटो (b) मुंबई
(c) पेरिस (d) दुबई
उत्तर – (a)