ऑपरेशन शील्ड (Operation S.H.I.E.L.D.)

0
697
  • 9 अप्रैल, 2020 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु ऑपरेशन शील्ड‘ (Operation S.H.I.E.L.D.) की घोषणा की।
  • शील्ड (H.I.E.L.D.) का अर्थ है –

S – किसी इलाके को सील करना

H – उस इलाके में रहने वाले लोगों को होम क्वारनटीन करना

I – संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट और ट्रेस करना

E – आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना

L – अधिकारियों के जरिए लोकल इलाके का सैनिटाइजेशन

D – उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करना

संभावित प्रश्न

प्रश्न- चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु किस राज्य सरकार द्वारा ऑपरेशन शील्डशुरू किया गया है?

(a) महाराष्ट्र                     (b) दिल्ली

(c) तमिलनाडु                  (d) मध्य प्रदेश

उत्तर – (b)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here