- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसंबर, 2017 को 236 शहरों में 683 एफएम चैनलों की नीलामी आयोजित करने को मंजूरी दे दी।
- वर्ष 2011 में कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार एफएम से संबंधित नीतिगत दिशा-निर्देशों के चरण- III के तहत निजी एफएम रेडियो स्टेशनों के बैच-I एवं बैच-II की नीलामियां क्रमश: वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में आयोजित की गई थीं।
- बैच-I के अंतर्गत 56 शहरों में 97 चैनलों की बिक्री की गई थी। जबकि, बैच-II के अंतर्गत 48 शहरों में 66 चैनल बेचे गए थे।
- तीसरे बैच की नीलामियां होने के साथ ही देश भर में बड़ी संख्या में ऐसे शहर लाभान्वित होंगे, जहां पर कोई भी निजी एफएम रेडियो चैनल नहीं है।
- इनमें जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवस्थित अनेक शहरों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के कई ऐसे शहर भी शामिल हैं, जहां की आबादी एक लाख से कम है।
- एफएम के चरण-III के तहत नीलामियां पूर्ण होने से समस्त 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में से 6 केन्द्र शासित प्रदेश (दादरा एवं नगर हवेली) निजी एफएम रेडियो प्रसारण के दायरे में आ जाएंगे।
- इससे देश भर में 10,000 से भी ज्यादा लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है।
- इन नीलामियों से 1,100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का राजस्व अर्जित होने का अनुमान लगाया गया है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 20 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 236 शहरों में कितने एफएम चैनलों की नीलामी को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 683 (b) 583
(c) 597 (d) 483
उत्तर – (a)