- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर, 2017 को नई दिल्ली में उमंग(UMANG – Unified Mobile Application for New-age Governance) एप लॉन्च किया।
- इसका उद्देश्य एक ही मोबाइल एप पर 162 सरकारी सेवाओं को लाना है।
- इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of electronics and Information Technology – MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन (National e-Governance Division – NeGD) ने मिलकर बनाया है।
- यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है।
- इस ऐप को नई दिल्ली में साइबर स्पेस पर पांचवें वैश्विक सम्मेलन,2017 में पेश किया गया।
- उमंग एक नजर में:-
- सभी सरकारी सेवाओं में एकरूप यूजर सहज इंटरफेस
- चार राज्यों और 33 विभागों की 162 सेवाएं/एप्लीकेशन उपलब्ध
- केन्द्र राज्य तथा उपयोगिता सेवाओं से 1200 से अधिक विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंच के लिए एकमात्र मोबाइल एप
- 13 भारतीय भाषाओं में समर्थित और मांग पर उपलब्ध
- यूएसएसडी के माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले फीचर फोनों को जल्द समर्थन
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- उमंग एप से संबंधित तथ्यों पर विचार करे –
(1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर, 2017 को नई दिल्ली में उमंग एप लॉन्च किया।
(2) इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने मिलकर बनाया है।
(3) यह 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
इन कथनों में से
(a) 1 और 2 सही है (b) 2 और 3 सही है
(c) 1 और 3 सही है (d) 1, 2 और 3 सही है
उत्तर- (d)