आरोग्‍य सेतु: एक बहुआयामी सम्पर्क

0
511
  • 2 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्‍य से सार्वजनिक-निजी साझेदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप आरोग्‍यसेतु की शुरुआत की है।
  • यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (अलगोरिथ्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से सरकार संक्रमित लोगों की लोकेशन ट्रैक कर सकेगी।
  • कोरोना वायारस से संबंधित जानकारी के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप को 11 भाषाओं में लॉंच किया ।

संभावित प्रश्न

प्रश्न- 2 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 के दृष्टिगत इसे ट्रैक करने हेतु सार्वजनिक – निजी भागीदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप आरोग्य सेतुकी शुरुआत की। यह ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

(a) 9                             (b) 11

(c) 10                           (d) 13

उत्तर – (b)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here