- जमीन से हवा में मार करने में सक्षम स्वदेश तकनीक से युक्त आकाश मिसाइल का 5 दिसंबर, 2017 को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर से सफल परीक्षण किया गया।
- यह प्रक्षेपास्त्र 2.8-3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
- यह मिसाइल 60 किग्रा. युद्धशीर्ष वहन क्षमता के साथ लगभग 25 किमी. दूरी तक लक्ष्यों को भेद सकता है।
- अमेरिकी पैट्रियाट मिसाइल की तुलना में आकाश मिसाइल रैमजेट प्रणोदन तकनीक के प्रयोग के कारण अधिक सटीकता से प्रहार करने में सक्षम है।
- यह मिसाइल राजेंद्र राडार व सचल यंत्रों की सहायता से अनेक लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।
- एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के तहत इस मिसाइल को विकसित किया गया है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- आकाश मिसाइल से संबंधित तथ्यों पर विचार करे –
(1) यह प्रक्षेपास्त्र 2.8-3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
(2) इस मिसाइल का विकास भारत और फ़्रांस के सहयोग से किया गया है।
(3) यह मिसाइल 60 किग्रा. युद्धशीर्ष वहन क्षमता के साथ लगभग 25 किमी. दूरी तक लक्ष्यों को भेद सकता है।
इन कथनों में से
(a) 1 और 2 सही है (b) 2 और 3 सही है
(c) 1 और 3 सही है (d) 1, 2 और 3 सही है
उत्तर- (c)