- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अक्टूबर, 2017 को इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मरीन एड्स टू नेवीगेशन एण्ड लाइट हाउस अथॉरिटीज़ (International Association of Marine Aids to Navigation and Lighthouse Authorities – IALA) का दर्जा गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से बदलकर अन्त:सरकारी संगठन (आईजीओ) किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी।
- इस प्रस्ताव से ‘पोतों के सुरक्षित, मितव्ययी और दक्षतापूर्ण आवागमन’ की सुविधा होगी।
- इससे आईएएलए अन्तर्राष्ट्रीय मेरीटाईम संगठन (आईएमओ) व इन्टरनेशनल हाइड्रोग्राफिक आर्गेनाइजेशन (आईएचओ) के समकक्ष हो जाएगा।
- ज्ञातव्य है की आईएएलए का मुख्यालय फ्रांस कानून के अन्तर्गत सेंट जर्ममेनैन लाए (फ्रांस) में 1957 में स्थापित किया गया था।
- यह 83 राष्ट्रीय सदस्यों वाली एक आम सभा द्वारा प्रशासित है और अधिशासी तंत्र के रूप में एक परिषद कार्यरत है।
- आईएएलए परिषद में 24 राष्ट्रीय सदस्य हैं और भारत इसकी परिषद का एक सदस्य हैं जिसका प्रतिनिधित्व महानिदेशक – लाईट हाऊस एवं लाईटशिप्स (डीजीएलएल) नौवहन मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- आईएएलए का मुख्यालय फ्रांस कानून के अन्तर्गत 1957 में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) पेरिस (b) सेंट जर्ममेनैन लाए
(c) लियॉन्स (d) स्ट्रेटसवर्ग
उत्तर– (b)