- 13 अप्रैल, 2020 को देश के पूर्व अटार्नी जनरल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का निधन हो गया।
- वह वर्ष 1996 – 1998 के मध्य देश के अटार्नी जनरल थे।
- ज्ञातव्य है की इससे पूर्व वह 18 दिसंबर, 1989 से 2 दिसंबर, 1990 तक देश के सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया भी रहे।
- उन्हें वर्ष 2001 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
संभावित प्रश्न
प्रश्न- 13 अप्रैल, 2020 को देश के पूर्व अटार्नी जनरल जिनका निधन हो गया उनका नाम है –
(a) अशोक देसाई
(b) मिलन के. बनर्जी
(c) सोली सोराबजी
(d) एल. एन. सिन्हा
उत्तर- (a)
संबंधित लिंक :-
http://ddnews.gov.in/national/former-attorney-general-india-ashok-desai-passes-away