अर्थ ऑवर, 2020

0
882
  • 28 मार्च, 2020 को ऊर्जा बचत हेतु वैश्विक अभियान अर्थ ऑवर संपूर्ण विश्व में स्थानीय समय के अनुसार 8:30 pm से 9:30 pm तक मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा में मनाया जाता है।
  • इस वैश्विक आन्दोलन के अंतर्गत विश्वभर के ऊर्जा मामलों पर चिंतित व्यक्तियों तथा विभिन्न समुदायों को ऊर्जा की खपत कम करने हेतु प्रोत्साहित करना, जिसके लिए सभी को अपने घरों, मोहल्ले, दफ़तरों और अन्य स्थानों पर विद्युत का प्रयोग 1 घंटे के लिए बंद करने का आग्रह किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है की वर्ष 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में इस वैश्विक अभियान की शुरुआत हुई थी।

संभावित प्रश्न

प्रश्न वर्ष 2020 में ऊर्जा बचत हेतु वैश्विक अभियान अर्थ आवर कब मनाया गया?

(a) 28 मार्च                             (b) 27 मार्च

(c) 29 मार्च                             (d) 24 मार्च

उत्तर – (a)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here