- अप्रैल, 2020 में जारी अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची, 2020 में विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस (113 बिलियन डॉलर) है।
- इसके पश्चात इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (98 बिलियन डॉलर) दूसरे, बरनार्ड अरनॉल्ट एवं परिवार (76 बिलियन डॉलर) तीसरे, वारेन बफेट (67.5 बिलियन डॉलर) चौथे तथा लैरी इलिसन (59 बिलियन डॉलर) पांचवें स्थान पर रहे।
- इस सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (54.7 बिलियन डॉलर) 7वें स्थान पर रहे।
- इस सूची में सर्वाधिक अमीर भारतीय मुकेश अंबानी (36.8 बिलियन डॉलर) है।
- इस वर्ष वह 21वें स्थान पर हैं।
- इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख भारतीय अरबपतियों की सूची हैं – राधाकिशन दमानी और परिवार (13.8 बिलियन डॉलर) 78वें, शिव नाडार (11.9 बिलियन डॉलर) 103वें, उदय कोटक (10.4 बिलियन डॉलर) 129वें, गौतम अडानी (8.9 बिलियन डॉलर) 155वें, सुनील मित्तल एवं परिवार (8.8 बिलियन डॉलर) 157वें, साइरस पूनावाला (8.2 बिलियन डॉलर) 165वें, कुमार बिड़ला (7.6 बिलियन डॉलर) 185वें, लक्ष्मी मित्तल (7.4 बिलियन डॉलर) 196वें, अजीम प्रेमजी (6.1 बिलियन डॉलर) 253वें, दिलीप शांघवी (6.1 बिलियन डॉलर) 253वां स्थान।
संभावित प्रश्न
प्रश्न – अप्रैल, 2020 में जारी अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची, 2020 में विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति कौन है ?
(a) जेफ बेजोस
(b) बिल गेट्स
(c) वारेन बफेट
(d) लैरी इलिसन
उत्तर – (a)
संबंधित लिंक :-
https://www.forbes.com/billionaires/