- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की वृहद अम्ब्रेला योजना’ को वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के लिए 27 सितंबर, 2017 को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।
- तीन वर्ष की अवधि में इस योजना के लिए 25060 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान है, जिसमें से 18636 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार तथा 6424 करोड़ रुपये राज्यों का अंश है।
- इस योजना के तहत आतंरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, आधुनिक हथियारों की उपलब्धता, पुलिस बलों की गतिशीलता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, किराए पर हेलिकॉप्टर, पुलिस वायरलेस का उन्नयन, राष्ट्रीय सेटेलाइट नेटवर्क, सीसीटीएनएस परियोजना आदि शामिल हैं।
- इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों एवं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आतंरिक सुरक्षा संबंधी व्यय के लिए 10132 करोड़ रुपये के केन्द्रीय अंश का प्रावधान सम्मिलित है।
- वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित 35 जिलों को 3000 करोड़ रुपये की विशेष केन्द्रीय सहायता (एससीए) का प्रावधान किया गया है।
- पूर्वोत्तर राज्यों में पुलिस इंफ्रास्टक्चर अपग्रेडिंग, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इनवेस्टीगेशन फेसेलेटीज़ के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- इस योजना के तहत अमरावती, आंध्र प्रदेश में एक नई अत्याधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना और जयपुर में सरदार पटेल वैश्विक सुरक्षा केन्द्र का उन्नयन, आतंकवाद निरोधी एवं आतंकवादी गतिविधि रोकथाम केन्द्र और गांधीनगर, गुजरात में विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का भी प्रावधान है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न:- 27 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए किस योजना को मंजूरी प्रदान की?
(a) अम्ब्रेला योजना (b) स्काई योजना
(c) गिर योजना (d) स्वर्ण योजना
उत्तर- (a)
प्रश्न:- अम्ब्रेला योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
- योजना को वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।
- एक नई अत्याधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना अमरावती, आंध्र प्रदेश में की जाएगी।
- जयपुर में सरदार पटेल वैश्विक सुरक्षा केन्द्र का उन्नयन किया जाएगा।
- गांधीनगर, गुजरात में विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान है।
इन कथनों में से
(a) 1 और 3 सही हैं (b) 2 और 4 सही हैं
(c) 1, 2 और 4 सही हैं (d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)