- 7 दिसंबर, 2020 को भारतीय मूल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी को डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन (WHO Foundation) का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया।
- वह 1 जनवरी, 2021 को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
- ज्ञातव्य है की अनिल सोनी अभी तक ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी वियाट्रिस के साथ थे।
- ध्यातव्य है की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संकट काल (मई, 2020) में विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन की शुरुआत की थी।
- इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
संभावित प्रश्न
प्रश्न-7 दिसंबर, 2020 को डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया?
(a) प्रो थॉमस जेल्टनर
(b) डॉ. दीपक तनेजा
(c) अनिल सोनी
(d) रघुराम राजन
उत्तर-(c)
संबंधित लिंक :-
https://who.foundation/cms/wp-content/uploads/2020/12/WHO-Foundation-CEO-Anil-Soni-Press-Release.pdf